Responsive Ad

गुलाबो सिताबो का दूसरा गाना मदारी का बन्दर रिलीज, आयुष्मान ने कहा- ज्यादा नाचो मत, वर्ना अटैक आ जायेगा!

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का नया गाना 'मदारी का बन्दर' रिलीज हो गया है। यह फिल्म का दूसरा गाना है। इस गाने को तोची रैना और अनुज गर्ग ने गाया है। गाने का म्यूजिक अनुज गर्ग ने दिया है, जबकि गाने के बोल दिनेश पंत के है। इस गाने में फिल्म के दो मुख्य किरदार यानी कि अमिताभ बच्चन, जिन्होंने इस फिल्म में मिर्जा का किरदार निभाया है और दूसरा आयुष्मान खुराना जिन्होंने फिल्म में बांके का किरदार निभाया है की जिंदगी की कहानी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। अमिताभ बच्चन ने इस गाने का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Gulabo Sitabo

'गुलाबो सिताबो' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। फिल्म में अमिताभ एक खानदानी नवाब की भूमिका में हैं, जिनकी हवेली में आयुष्मान खुराना किरदार के रूप में रहने आते हैं। फिल्म के इस गाने को अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। 

आयुष्मान ने इस गाने को मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा-'ज्यादा नाचो मत, वर्ना अटैक आ जायेगा! बाकी अब आप सब देखो कौन है #मदारी का बन्दर आ गया! सोशल मीडिया पर अमिताभ-आयुष्मान पर फिल्माए गए इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले फिल्म का मजेदार गाना 'जूतम फेक' रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून, 2020 को विश्व स्तर पर प्रीमियर होगा। 

Gulabo Sitabo

बता दें इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं। शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है।

यह खबर भी पढ़े: लखनऊ में जन्मे बॉलीवुड के मशहूर गीतकार का निधन, 70 वर्ष की आयु में कहा अलविदा



from Entertainment News https://ift.tt/3dryXrU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments