Responsive Ad

तमन्ना भाटिया ने किया 'Black Lives Matter' का समर्थन तो लोगों ने सुनाई खरी—खोटी, ये है वजह

इस समय पूरी दुनिया में कोरोना क साथ रंगभेद का मुद्दा भी छाया हुआ है। अमरीका में पुलिस कस्टिडी में एक अफ्रीकी की मौत के बाद वहां हिंसा भड़की हुई है। ऐसे में पूरे विश्व में ऑल लाइव्स मैटर के नाम से मुहिम चल रही है। #AllLivesMatter के नाम से सोशल मीडिया पर आंदोलन छिड़ा हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि कई सेलेब्स को अलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इसमें साउथ की फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का भी नाम शामिल है। तमन्ना ने भी इस मुहिम का सपोर्ट करते हुए सोशल एक पोस्ट किया, लेकिन यूजर्स ने उनकी अलोचना करना शुरू कर दिया।

यूजर्स ने की आलोचना
कुछ लोगों को तमन्ना की यह पोस्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस की आलोचना करना शुरू कर दिया। दरअसल, उनकी आलोचना का कारण फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना बना। एक यूजर ने लिखा, 'सभी की जिंदगी तभी मायने रखेगी, जब ब्लैक लाइफ भी मायने रखेगा। जो चीजें होती हैं, वे भी अन्यायपूर्ण हैं। कृपया इसे आप अपने ऑल लाइव्स मैटर कह कर उनसे दूर करें, ये सब बेवकूफी है। पहले इस बारे में पढ़ें और ज्ञान बढ़ाएं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,'अच्छी बात है कि आप ब्लैक लाइव्स के बारे में बात कर रही हैं, लेकिन फिर आपने उन विज्ञापनों में क्यों काम किया, जिसमें लोगों को काले रंग की वजह से असुरक्षित दिखाया जाता है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2A9y20W
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments