बड़ा खुलासा/3 साल पहले गुपचुप तरीके से इस बिजनेसमैन से शादी कर चुकी हैं सिंगर मोनाली ठाकुर, जानिए क्यों छुपाई सच्चाई?

नई दिल्लीl गायिका मोनाली ठाकुर ने बॉलीवुड के कई फेमस गानों को अपनी आवाज दी हैंl इनमें 'मोह मोह के धागे', 'संवार लूं' जैसे गाने शामिल हैं, ने अब खुलासा किया है कि उनकी शादी को तीन साल हो गए हैं और इस बारे में फिल्म इंडस्ट्री से कोई नहीं जानता थाl अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लोगों को पता चल गया है कि उन्होंने माईक रिक्टर से शादी कर ली हैंl जो स्विटज़रलैंड के रहने वाले है और एक रेस्ट्रॉ चलाते हैl

मोनाली ने 2017 मे शादी की है इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने दी है।उन्होंने कहा है कि साल 2017 में ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड माइक रिचर से शादी कर ली थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया है अपनी शादी को उन्होंने गुप्त ही रखा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा है कि 'मेरी शादी की खबर से कई लोगों को हैरानी होगी क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में मेरे किसी दोस्त को ना हीं इसके बारे में जानकारी थी ना ही शादी में किसी को न्यौता दिया गया था। हम सेरेमनी और इसकी एनाउंसमेंट को टालते रहे और देखते देखते तीन साल बीत गए।
मोनाली ने स्विट्जरलैंड के मालिक माइक रिचर ने 2017 में शादी की थी। सिंगर के अनुसार दोनों ने पारंपरिक रूप से शादी नहीं की थी, इसलिए इस बात की जानकारी दी थी। सिंगर ने बताया कि उनके पति अभी भी सार्वजनिक रूप से शादी का इंतजार कर रहे हैं।

मोनाली ने कहा कि वो जानती हैं कि यह बात जानकर उनके दोस्त, साथी और शुभचिंतक खुश नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है बहुत गाली पड़ने वाली है लोगों से। मोनाली इस समय माइक और उनके परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में रह रही हैं।
जल्द ही शादी समारोह रखेंगे
शादी के बाद से ही मोनाली अपने पति माइक और उनके परिवार के साथ स्विटजरलैंड में रहती हैं। उन्होंने कहा कि हम तब से ही सबके सामने शादी करने के लिए किसी अच्छे मौके की तलाश कर रहे थे। लेकिन हम इसे लेकर लगातार देरी करते गए और तीन साल गुजर गए।' मोनाली ने बताया कि माइक खेलों के लिए बड़े दीवाने हैं और रेस्टोरेंट चलाते हैं।

बोलीं- बहुत गाली पड़ने वाली है...
इतनी देरी से खुलासे को लेकर मोनाली ने कहा, 'मुझे पता है बहुत गाली पड़ने वाली है लोगों से, लेकिन मैं सोचती हूं कि जब हमारा विवाह समारोह होगा और सेलिब्रेशन के लिए हम लोगों को बुलाएंगे तो उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी।' हालांकि फंक्शन के लिए अब भी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। मोनाली ने बताया कि 'जब सभी चीजें ठीक हो जाएंगी, तो हम इस बारे में जरूर सोचेंगे।'
पेड़ के नीचे हुई थी पहली मुलाकात
माइक से पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए मोनाली बोलीं, 'स्विटजरलैंड ट्रिप के दौरान मैं माइक से मिली थी और हम तुरंत एक-दूसरे की ओर आकर्षित हो गए। सिर्फ माइक ही नहीं मेरा कनेक्शन उनके परिवार के साथ भी बन गया। माइक ने मुझे बिल्कुल उसी जगह पर प्रपोज किया था, जहां हम पहली बार एक पेड़ के नीचे मिले थे। साल 2016 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जमा देने वाली ठंड के बीच। मैंने तुरंत हां कह दिया।'
यह खबर भी पढ़े: Weather Report/तय समय पर ही दस्तक देगा मानसून, आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश
यह खबर भी पढ़े: World Day Against Child Labour Special/बाल श्रम से कैसे बच पायेगा भविष्य?
from Entertainment News https://ift.tt/2MSeili
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments