यूट्यूब पर बेस्ट क्वालिटी में उपलब्ध हुई ये 3 धांसू फिल्में, देखना न भूलें

डेस्क। बॉलीवुड और साउथ की नई फिल्मों का फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार करते है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारें में बतायेंगे, जो हाल ही में यूट्यूब पर उपलब्ध हुई है। चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारें में...

1. लाल कप्तान: निर्देशक नवदीप सिंह की फिल्म ‘लाल कप्तान’ यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है जिसे आप आसानी से देख सकते हैं। इसमें एक से बढ़कर एक क्लाइमैक्स ओर ड्रामा देखने को मिल जाएगी। यह एक थ्रीलर और पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में सैफ अली खान, जोया हुसैन, दीपक डोबरिया, मानव विज, सिमोन सिंह आदि कलाकार है।

2. साहो: बाहुबली स्टार प्रभास की मल्टीस्टारर फिल्म साहो सुजीत के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में एक्शन को नेक्स्ट लेवल का बताया है। फिल्म के एक्शन सीन्स, VFX से लेकर प्रभास की एक्टिंग तक लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। जहां लोगों को फिल्म के एक्शन सीन्स ने काफी प्रभावित किया है, वहीं प्रभास के अभिनय ने भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है।

3. रैम्बो: लास्ट ब्लड- 'रैम्बो' को अपने दुश्मनों के खात्मे के लिए पहचाना जाता है, और वह अपने दुश्मनों का जड़ से सफाया कर देता है। इस फिल्म में 'रैम्बो' का किरदार सिल्वेस्टर स्टेलॉन निभाते हैं। रैम्बो इतने सालों तक अलग-थलग क्यों रहा और अब वह परिवार का हिस्सा बन गया है। इन विविधताओं से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि वह किस तरह सोचता है और क्या चीज उसे प्रेरित करती है। यह फिल्म पिछली फिल्मों से काफी अलग है। यह पहले से कहीं ज्यादा पर्सनल है। यह Rambo फ्रेंचाइची की पांचवीं और आखिरी फिल्म है। सिल्वेस्टर स्टेलॉन जैसे अनुभवी एक्टर के साथ ‘रैम्बो: लास्ट ब्लड' में एड्रियाना बर्राजा, ऑस्कर जैनाडा, पाज वेगा, जोक्विन कोसियो जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को जाने-माने फिल्मकार एड्रियन ग्रूनबर्ग ने निर्देशित किया है।
यह खबर भी पढ़े: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ArrestSwaraBhaskar, जानिए पूरा मामला
from Entertainment News https://ift.tt/3cArDsF
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments