Responsive Ad

कसौटी जिंदगी की 2’ की एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, पार्थ नहीं कोई और हैं उनके रियल लाइफ अनुराग

नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसस में से एक है। एरिका अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही बात करती हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं। हालांकि एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो रिलेशनशिप में हैं। जी हां, चैट शो के दौरान जब एरिका से पूछा गया कि क्या वह सिंगल है तो उन्होंने कहा-'नहीं मैं रिलेशनशिप में हूं। एरिका ने बताया कि वो पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में हैं।

Erica Fernandes

एरिका ने अपने पार्टनर के बारे में बताते हुए कहा- 'वो इस इंडस्ट्री से नहीं है। फैंस को रिलेशनशिप टिप देते हुए एरिका ने कहा कि हर रिलेशनशिप में ऊंच-नीच होती रहती है, लेकिन किसी को तो चुप रहना पड़ेगा, बाद में चाहे अपना प्वाइंट रख दो। आपको बता दें एक्ट्रेस एरिका फर्नांडस का नाम एक्टर पार्थ समथान के साथ जोड़ा जाता है। 

Erica Fernandes

हालांकि दोनों हमेशा एक दूसरे को केवल अच्छे दोस्त बताते हैं, वहीं एरिका के खुलासे के बाद ये पूरी तरह साफ हो गया है कि एरिका और पार्थ सिर्फ दोस्त हैं। वहीं लॉकडाउन के बाद अब सीरियल्स की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है। हाल ही में कसौटी जिंदगी की के सेट से पार्थ ने फोटो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। पार्थ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था-'हम सभी नॉर्मल में वापस आ गए हैं। पूरे तीन महीने के बाद शूटिंग पर लौटे हैं।'

Erica Fernandes

सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन हाउस का है। एकता कपूर के प्रोडक्शन में बन रहे सीरियल नागिन 4, कसौटी जिंदगी की 2, कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य सहित सभी शोज की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी गई है। एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सेट के सेनटाइजेशन की फोटो भी शेयर की थी।

यह खबर भी पढ़े: शिवसेना नेता संजय राउत ने सुशांत की मौत पर दिया कुछ चौंकाने वाले बयान, कही ये बात



from Entertainment News https://ift.tt/2VwubSZ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments