Responsive Ad

आर माधवन ने शादी की 21वीं सालगिरह पर पत्नी संग शेयर की सेल्फी, बोले- हर चीज के बारे में सोचता हूं और...

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन यानी मैडी और उनकी पत्नी सरिता ने शनिवार को शादी के 21 साल पूरे कर लिए हैं। माधवन ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ एक सेल्फी शेयर की है। इस अवसर पर अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के लिए कुछ पंक्तियां भी लिखी है। माधवन ने लिखा-'जब मैं हर चीज के बारे में सोचता हूं और यह कहता हूं कि मैं आपको हमसफर के रूप में कितना भाग्यशाली हूं, सरिता। सालगिरह मुबारक हो मेरा प्यार, मैं भगवान का शुक्रिया भी अदा नहीं कर सकता।' साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी शेयर किया। 

R Madhavan

आर माधवन के पोस्ट पर सेलिब्रिटीज और प्रशंसकों ने उन्हें प्यार और शुभकामनाएं दी है। अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने लिखा-'आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो।' बिपाशा बसु ने लिखा-'सालगिरह की शुभकामनाएं।' अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने लिखा-'हैप्पी एनीवर्सरी लव बर्ड।' आर माधवन ने साल 1999 में सरिता बिर्जे से शादी की है। आर माधवन और सरिता का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत है। आर माधवन फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। हाल में अभिनेता आर माधवन ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है। आर माधवन का जन्म 1 जून, 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था।

R. Madhavan

माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' रिलीज के लिए बनकर पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर एस नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। माधवन इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता भी हैं। इसके अलावा आर माधवन जल्द ही तमिल फिल्म 'साइलेन्स' में नजर आएंगे। साल 1993 में माधवन ने अपने करियर की शुरुआत जीटीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'बनेगी अपनी बात' से की थी। इसके बाद वह कई धारावाहिकों में नजर आए, जिसमें घर जमाई, साया आदि शामिल हैं। 

R Madhavan

साल 1996 में आर माधवन ने फिल्म 'इस रात की सुबह नहीं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 1997 में आई इंग्लिश फिल्म 'इन्फर्नो' में माधवन इंडियन पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आये। साल 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से माधवन को पहचान मिली। इस फिल्म में माधवन ने मैडी का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ दीया मिर्जा और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। 

R Madhavan

माधवन ने हिंदी के अलावा इंग्लिश, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में रन (तमिल), दिल विल प्यार व्यार, रंग दे बसंती, गुरु, सिकंदर, थ्री इडियट्स, तनु वेड्स मनु, तीन पत्ती, जीरो आदि शामिल हैं। 

यह खबर भी पढ़े: एकता कपूर दुष्कर्म की धमकी देने वालो से बोली- मतलब सेक्स गलत है लेकिन रेप सही?'



from Entertainment News https://ift.tt/2MFJWCd
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments