Responsive Ad

अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल के सफर को किया याद, शेयर किया VIDEO

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था। यह फिल्म 30 जून, 2000 को रिलीज हुई थी। अभिषेक ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल के सफर को याद किया है और इसके सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू कर दी है। अभिषेक बच्चन का कहना है वह इस माह के अंत में एक अभिनेता के रूप में इंडस्ट्री में 20 वर्ष पूरा करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर हैशटैग रोडटू20 से एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उनके डेब्यू फिल्म से लेकर कई फिल्मों का पोस्टर नजर आ रहा है।

Abhishek

जूनियर बच्चन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा-'यह विश्वास नहीं होता कि इस महीने के अंत में मैं एक अभिनेता के रूप में 20 वर्ष पूरे करूंगा! यह अब तक की एक अद्भुत यात्रा रही है। मैं अतीत में पीछे मुड़कर नहीं देखता, लेकिन फिर भी कभी अच्छे और (कभी-कभी) बुरे समय की याद आती है। #रोडटू20 में मेरे जीवन के इन 20 वर्षों में एक अभिनेता के रूप में यात्रा है। शायद कुछ यादों और अनुभवों को फिर से जीना चाहूंगा। यह उन सभी लोगों के लिए सेलिब्रेशन है, जिन्होंने यह सब संभव किया है। उन अनगिनत लोगों की भरोसे की बात है जिन्होंने एक लंबा, थोड़ा अजीब, फॉरेन रिटर्न 22 साल के लड़के पर विश्वास किया, जिसका एक लंबा सपना था...जो कि उसने पिछले 20 वर्षों में जी रहा हैं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#RoadTo20 It’s hard to believe that at the end of this month I will complete 20yrs as an actor! It’s been a wonderful journey thus far. I’m not one to look back and dwell on the past, but, once in a while it’s nice to remember the good and (sometimes) bad times. #RoadTo20 is an attempt to take you through these 20 years of my life as an actor. Maybe relive some of the memories and experiences. It is a celebration of all the people that have made all this possible. The countless people who had faith and belief in a tall, slightly awkward, foreign returned 22yr old boy who had a lifelong dream... one that he has spent the last 20 years living.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

फिल्म 'रिफ्यूजी' जेपी दत्ता द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर भी नजर आए थे। 'रिफ्यूजी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और यह उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। अभिषेक बच्चन 'रिफ्यूजी' के बाद तेरा जादू चल गया, ढाई अक्षर प्रेम के, बस इतना सा ख्वाब है, हां मैने भी प्यार किया है, शरारत, मुंबई से आया मेरा दोस्त, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बंटी और बबली, सरकार, ब्लफ मास्टर, कभी अलविद न कहना, झूम बराबर झूम, दोस्ताना, बोल बच्चन, हैप्पी न्यू ईयर, उमराव जान, दिल्ली6, धूम(सीरीज), गुरु, सरकार राज और पा आदि कई फिल्मों में नजर आए हैं। स्क्रीन से 2 साल के गायब रहने के बाद अभिषेक ने अनुराग कश्यप की मनमर्जियां में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सितंबर 2018 में रिलीज हुई थी।

Abhishek

अभिषेक बच्चन अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे। फिल्म 'लूडो' पहले 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पाया। इसके अलावा वह कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित 'द बिग बुल' में नजर आएंगे। यह फिल्‍म 1990 से 2000 के बीच हुई सच्‍ची घटनाओं और भारत के फाइनेंशल फील्‍ड में हुए बदलाव पर आधारित है। 'द बिग बुल' स्‍टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित होगी। अभिषेक बच्चन जल्द ही शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बन रही फिल्म 'बॉब बिस्वास' में मुख्य भूमिका में  नजर आएंगे।

यह खबर भी पढ़े: VIDEO: सैफ अली खान संग शादी से पहले लोगों ने करीना कपूर को दी थी ये चेतावनी, अब एक्ट्रेस ने किया खुलासा



from Entertainment News https://ift.tt/2AYU46z
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments