Responsive Ad

उर्वशी रौतेला की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया होगी 16 जुलाई को रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की फिल्म "वर्जिन भानुप्रिया" 16 जुलाई को रिलीज होगी। चूंकि सिनेमाघर अभी बंद है। इसलिए यह फिल्म बड़े पर्दे की अपेक्षा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में उर्वशी ऐसी युवती का किरदार निभाएगी, जो किसी जीवनसाथी को जबरन चुनने की अपेक्षा अविवाहित रहना पसंद करती है।

अजय चौहान द्वारा निर्देशित फिल्म का प्रीमियर G5 पर रिलीज होगा। इस फिल्म में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता, बृजेंद्र काला, निकी अनेजा वालिया और रोमाना मौला आदि नजर आएंगे ।

फिल्म में उर्वशी कॉलेज जाने वाली एक रूढ़िवादी लड़की का रोल निभाएंगी। जो अपनी वर्जिनिटी खोने का फैसला करती है, वह समझती है कि यह आज की दुनिया में सबसे आसान काम होना चाहिए। हालांकि उनकी सभी कोशिशें विफल रहती हैं और एक भविष्य बताने वाले की भविष्यवाणी के अनुसार यह एक असंभव काम है जो उर्वशी के जीवन में कभी नहीं होना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NvN8kx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments