सुशांत की 13वीं पर परिवार का आया बयान, लिखा इमोशनल कर देने वाला पोस्ट

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत ने बेहद ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से उनके फैन्स को गहरा सदमा लगा है। सुशांत के निधन के 13 दिन पर एक बार फिर फैन्स ने उन्हें याद किया है। ऐसे में ट्विटर पर #SushantInOurHeartsForever ट्रेंड कर रहा है।

सुशांत के फैन्स फोटो और वीडियो साझा कर सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 13 दिन हो गए जब तुम चले गए हम सभी से दूर चले गए। आप हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। विश्वास नहीं होता कि आप हमारे बीच नहीं हैं। दूसरे यूजर ने सुशांत को याद करते हुए कहा कि वे एक ऐसे एक्टर थे जो अपने सभी फैन्स से काफी प्यार करते थे।

वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है कि सुशांत एक शानदार एक्टर थे और वे रिस्क लेने से कभी कतराते नहीं थे। भले ही उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से हमेशा ही लोगों को दिल जीता था।

सुशांत के परिवार ने उनके निधन के 13 वें दिन बाद एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में सुशांत के परिवार ने उन्हें एक 'आजाद ख्याल' इंसान बताया है। बयान में कहा गया, 'वह आजाद ख्याल था, बातूनी और बेहद प्रतिभाशाली था। उसमें हर एक चीज को लेकर उत्सुकता थी। उसके सपने किसी सीमा में बंधे नहीं थे और उसने किसी शेरदिल की तरह अपने सपनों को साकार करने की कोशिश की। उसकी मुस्कान बहुत सहज थी। वह परिवार का गौरव और प्रेरणा था।'

उसके अचानक चले जाने से उनकी जिंदगियों में ऐसा खालीपन आ गया है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। हमें अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि हमें अब उसकी हंसी सुनने को नहीं मिलेगी, हम उसकी चमकदार आंखें अब कभी नहीं देख पाएंगे। उसके निधन ने परिवार में कभी न भर सकने वाला खालीपन पैदा किया है। अपने प्रियजन के जाने के सदमें से उबर रहे परिवार ने उनके दुख में शामिल होने के लिए लोगों का आभार जताया और कहा कि सुशांत अपने प्रशंसकों को बेहद प्यार करते थे।

परिवार ने सुशांत की याद में 'संशात सिंह राजपूत फाउंडेशन' बनाने का निर्णय किया है जो सिनेमा, विज्ञान और खेल में दिलचस्पी रखने वाली युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम करेगा। पटना के राजीव नगर स्थित उनके मकान को एक स्मारक में तब्दील किया जाएगा। जहां उनकी हजारों किताबों, टेलिस्कोप तथा अन्य सामानों को लोगों को देखने के लिए रखा जाएगा। परिवार सुशांत की याद में उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी चलाएगा।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत और रिया की शादी की खबर को लेकर दोस्त संदीप ने किया खुलासा
from Entertainment News https://ift.tt/389Fohx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments