वेब सीरीज ब्रीद इनटू द शैडोज से अमित साध का भी फर्स्ट लुक जारी, 10 जुलाई को होगी रिलीज
नई दिल्ली। वेब सीरीज 'ब्रीद इनटू द शैडोज' रिलीज होने से पहले चर्चा में है। इस वेब सीरीज में अभिषेक बच्चन के साथ अमित साध, नित्या मेनन और सैयामी खेर अहम भूमिका में हैं। हाल ही में इस वेब सीरीज से अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री नित्या मेनन का फर्स्ट लुक सामने आया था। वेब सीरीज 'ब्रीद इनटू द शैडोज' 10 जुलाई को रिलीज होगी।
अब निर्माताओं ने इस वेब सीरीज से अभिनेता अमित साध का भी फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। वेब सीरीज में इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका निभा रहे अभिनेता को रहस्यमयी ढंग से जेल में देखा जाता है। अमित साध ने अपने फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Every sin has a punishment and every story has a past! #BreatheIntoTheShadows
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) June 25, 2020
Trailer Out, July 1@PrimeVideoIN @BreatheAmazon@juniorbachchan @MenenNithya @PlabitaB @rishijo @SaiyamiKher @mayankvsharma @vikramix @JordanAbudayyeh @vikramtuli pic.twitter.com/TklmZvYcy0
अमित साध फर्स्ट लुक में काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में अमित साध सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज के जरिये अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री नित्य मेनन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इसका ट्रेलर 1 जुलाई को जारी होगा। इस वेब सीरीज को अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूसर किया है।
साइकोलॉजिकल क्राइम-थ्रिलर पर आधारित ये वेब सीरीज मयंक शर्मा के डायरेक्शन में बनी है। वेब सीरीज 'ब्रीद इनटू द शैडोज' 10 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 'ब्रीद इनटू द शैडोज' साल 2018 में आई आर माधवन और अमित साध स्टारर वेब सीरीज 'ब्रीद' का सीक्वल है।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट दिखे शेखर सुमन, बोले- मुझे पहले ही शक था कि ऐसा ही होगा, कहानी निर्धारित थी...
from Entertainment News https://ift.tt/3849kLZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments