मशहूर सिंगर Wajid Khan का 42 की उम्र में हुआ इंतकाल, एक हफ्ते से थे कोरोनावायरस से ग्रस्त
नई दिल्ली। जैसे बॉलीवुड में करण-अर्जुन ( Karan-Arjun ) और जय-वीरु ( Jai-Veeru ) की जोड़ी फेमस है। वैसे ही हिंदी सिनेमा जगत में म्यूजिक कंपोजर संगीतकार साजिद खानऔर वाजिद खान ( Music Composer And Singer Sajid khan- Wajid khan) की जोड़ी भी फेमस है। लेकिन अब यह जोड़ी टूट गई है। बॉलीवुड की तरफ से फिर एक बुरी खबर सामने आए है। 42 साल की उम्र में वाजिद खान ( Wajid Khan Died ) का मुंबई में इंतकाल हो गया है। इस बात की जानकारी उनके खास दोस्त और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ( Singer Sonu Nigam ) ने दी है। मीडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी ( Died to kidney fail ) की समस्या बताई जा रही है। किड़नी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोनावायरस पॉजिटिव ( Sajid Coronavirus Positive ) पाया गया। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे। इस खबर के बाद से बॉलीवुड में शोक में डूब चुका है।
गायिका हर्षदीप कौर ( Singer Harshdeep Kaur ) ने वाजिद को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- 'वाजिद खान के बारें में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह बहुत जल्द गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
साजिद-वाजिद ( Sajid-wajid Bollywood debut ) की जोड़ी ने 1998 से अपन करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने एक्टर सलमान खान ( Salman Khan Movie ) की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' ( Pyar Kiya To Darna ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सन् 1999 में साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सोनू निगम ( Sonu Nigam Album ) की एल्बम 'दीवाना' ( Deewana ) के लिए म्यूजिक दिया। जिसमें दीवाना तेरा ( Deewana Tera ), अब मुझे रात दिन ( Ab Mujhe Raat Din ) और इस कदर प्यार ( Is Kadar Pyar ) है। जैसे सुपरहिट गाने शामिल थे। साजिद-वाजिद ने 'दंबग' ( Dabangg ) के सभी पार्ट्स में म्यूजिक दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eCNcKA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments