Responsive Ad

VIDEO: दिहाड़ी मजदूरों को राशन देने के लिए सोनाक्षी सिन्हा करेगी अपने आर्ट वर्क की नीलामी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ बॉलीवुड सितारे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। अब इस कड़ी में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए अपना कदम बढ़ाया है।

Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें सोनाक्षी ने बताया है कि वो दिहाड़ी मजदूरों को राशन प्रदान करने के लिए अपने आर्ट वर्क की नीलामी कर रही हैं। सोनाक्षी ने इस वीडियो में अपने आर्ट वर्क को भी दिखाया है। वीडियो में सोनाक्षी कहती हैं, 'अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते तो हम क्या अच्छे हैं। मेरी कला मेरे लिए सुरक्षित जगह है। ये मुझे अपने विचारों को चैनेलाइज करने में मदद करती है और मुझे खुशी देती है। आर्ट मेरे लिए शांति और राहत की भावना लाता है और राहत वो है जो मैं उन लोगों के लिए लाना चाहती हूं, जिनके लिए ये लॉकडाउन एक बुरा सपने की तरह है।

जिन लोगों के पास कोई इनकम नहीं है और इसलिए खुद का और अपने परिवार पेट भरने में असमर्थ हैं। ये हैं दिहाड़ी मजदूर. मैंने कैनवास और स्केच को नीलाम करने का फैसला किया है। इन्हें मैंने अपने पूरे दिल से बनाया है। नीलामी से मिलने वाले पैसे से दिहाड़ी मजदूर को राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जो भी पसंद है, उसे अपने घर ले आइए और प्लीज मेरी आर्ट की अच्छे से देखभाल करें. घर को सुंदर बनाएं. इन्हें मैंने बहुत प्यार से बनाया है।'

Sonakshi Sinha

वहीं,वीडियो को साझा करते हुए सोनाक्षी ने ट्विटर लिखा, 'अच्छाई के लिए नीलामी। मैंने फैनकाइंड से एक टीम बनाई है जो मेरी कला को नीलाम करने और दिहाड़ी श्रमिकों को राशन किट देने के लिए धन जुटाने में मेरी मदद करेगी। हर किसी के लिए इसमें कुछ है -डिजिटल प्रिंट, स्केच और बड़े कैनवास पेंटिंग। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला की जीतेगा।'

यह खबर भी पढ़े: करण जौहर के जुड़वां बच्चों ने किया ‘लड़की आंख मारे’ पर धमाकेदार डांस, देखें VIDEO



from Entertainment News https://ift.tt/2LuyKIf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments