Responsive Ad

वीर दास के साथ उनके पड़ोसी ने की बदसलूकी, एक्टर को घर के अंदर जाने को कहा और उन पर छींका.. देखें VIDEO

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वीर दास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके साथ एक पड़ोसी ने बदसलूकी की। इस वीडियो में एक व्यक्ति वीर को कोरोना वायरस के सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन ना करने पर धमकाता और उन पर छींकता दिख रखा है। वहीं अभिनेता ने एक बयान में नियमों का उल्लंघन करने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वीडियो में व्यक्ति वीर को मारने के लिए उनके पास भी आया और कहा, ‘‘हंस मत! मैं तुझे थप्पड़ मार दूंगा’’ और साथ ही कहा कि वह चाहता कि उसके मृत माता-पिता की आत्माएं दास को ‘‘परेशान’’ करें। अभिनेता ने मामले पर अपना पक्ष रखते हुए बताया कि घटना उस समय की है जब वह तीन घर दूर रहने वाले अपने दोस्त को लॉकडाउन की वजह से खाना दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वे घर के दरवाजे पर और उनका दोस्त बाहर खड़ा था, दोनों के बीच 15 फुट की दूरी थी। 

Veer Das

वीर ने कहा, ‘‘मैं भूतल पर रहता हूं। मेरे घर के बाहर बैठने की छोटी सी जगह है।  करीब रात 10 बजे मेरा एक पड़ोसी आया, क्योंकि हमने उसके लिए भी रात का खाना बनाया था। हम ऐसा उसके और परिसर में रहने वाले कुछ अन्य लोगों के लिए भी करते हैं। हमने उसे 15 फुट दूर एक कुर्सी दी, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए। उसने मास्क भी पहना था, जो उसने सिगरेट पीने के लिए नीचे किया।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं अपने घर के बाहर लगी सीट पर बैठा था और मेरा पड़ोसी परिसर में था और हमने सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी किया। पांच मिनट बाद यह घटना हुई। यह व्यक्ति मेरा मकान मालिक नहीं है, वह यहीं पास की एक इमारत में पहली मंजिल पर रहता है। उसे मेरे मकान मालिक से परेशानी है। मुझे नहीं पता कि एक बुजुर्ग का मुझे मारने की धमकी देना, मुझ पर छींकना या उसके मृत माता-पिता मुझे डराए यह कहना, उत्पीड़न है कि नहीं लेकिन यह बेहूदा जरूर है''। 

यह खबर भी पढ़े: शिखर धवन ने प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए सोनू सूद को किया सैल्यूट



from Entertainment News https://ift.tt/3eo1Khf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments