रामायण: शूटिंग के दौरान सुनील लहरी ने धोखे से पकड़ लिया था सांप, देखें VIDEO

नई दिल्ली। टीवी सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। उन्होंने अब एक वीडियो साझा कर बताया है कि एक बार शूटिंग के दौरान उन्होंने धोखे से सांप को पकड़ लिया था। हालांकि, इस दौरान वह बिलकुल भी नहीं घबराए।

सुनील ने ट्विटर अकाउंट अपना एक वीडियो शेयर यह बात बताई है। सुनील वीडियो में कह रहे हैं कि राम, लक्ष्मण और सीता तीनों जंगल में चले जा रहे होते हैं और सीन शूट हो रहा होता है। उस दौरान मैं कुर्सी लगाकर बैठ गया था। स्टूडियो के पीछे जंगल जैसा एरिया था, वहीं पर हम शूट कर रहे थे। उस दौरान अचानक मैंने महसूस किया कि कोई चीज रेंगती हुई मेर मुझ पर चढ़ रही है।
Ramayan 19 shooting Ke Piche ki Kuchh Ankahi chatpati baten pic.twitter.com/EjiVde1l6w
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 24, 2020
मैंने जब हाथ से पकड़कर उसे बाहर निकाला तो मैंने देखा कि वह एक छोटा सा सांप था। गनीमत है कि एक छोटा सा ही सांप था अगर बड़ा सांप होता तो ना जाने मेरा क्या होता। वैसे वहां पर इस तरह के सांप निकलते रहते हैं।

इसके पहले सुनील लहरी ने जवानी के दिनों की अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। फोटो में सुनील काफी डैशिंग और हैंडसम नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने यह भी बताया कि यह फोटो उनकी फिल्म जन्म कुंडली की है। इसमें उन्होंने विनोद खन्ना के बेटे का रोल प्ले किया था। इस फोटो को बहुत पसंद किया गया।
यह खबर भी पढ़े: जानिए, 25 मई का दिन अनुपम खेर के लिए क्यों है सबसे खास, देखें VIDEO
from Entertainment News https://ift.tt/36rabWh
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments