करण जौहर के जुड़वां बच्चों ने किया ‘लड़की आंख मारे’ पर धमाकेदार डांस, देखें VIDEO
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर लॉकडाउन में अपने बच्चों यश और रूही के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बच्चों यश और रूही के वीडियो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। करण ने एक बार फिर अपने बच्चों का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें यश और रूही डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए करण ने अपने दिन के शुरुआत के बारे में भी बताया। करण ने लिखा-'हमने अपनी सुबह की शुरुआत एक डांस परफॉर्मेंस के साथ की, देखो मुझे खींचकर डांस फ्लोर तक ले जाते हुए!'
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं करण के पोस्ट पर कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही है। करण ने हाल ही इससे पहले अपने जुड़वां बच्चों यश और रूही का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शावर से खेलते नजर आ रहे थे। इन वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि करण लॉकडाउन में अपने बच्चों के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं।
इस साल करण जौहर द्वारा निर्मित दो फिल्में 'सूर्यवंशी' और 'ब्रह्मास्त्र' बनकर तैयार है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म अभी रिलीज नहीं हो पाई है।
यह खबर भी पढ़े: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतु' का टीजर रिलीज, ऐसी कहानी, ना कभी थी और ना कभी आयेंगी!
from Entertainment News https://ift.tt/3dUcZxp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments