स्वरा भास्कर से अशोक पंडित ने कहा- देर आए दुरुस्त आए, एक्ट्रेस बोलीं- आप मुझसे obsessed हैं!

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयान से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों स्वरा ने प्रवासी श्रमिकों के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गांव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहां हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!' इसके साथ ही उन्होंने एक लिंक भी दिया था।

जिसके बाद स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर अशोक पंडित ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है? चलिए कोई बात नहीं। देर आए दुरुस्त आए!'
अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गाँव वापिस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहाँ हैं पूरा डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे! https://t.co/twAbF2ZowT
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 21, 2020
स्वरा भास्कर ने भी अशोक पंडित के इस ट्वीट का रिप्लाई दिया और लिखा, 'अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यों करते रहते हैं? बहुत creepy है और ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज्जत करिए! Also, मैं NRC-NPR के लिए कागज दिखाने के खिलाफ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं!'
अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यूँ करते रहते हैं? बहुत creepy है & ऐसा प्रतीत होता है कि आप मुझसे obsessed हैं! आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज़्ज़त करिए! Also, मैं NRC-NPR के लिए काग़ज़ दिखाने के ख़िलाफ़ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं! #CommonSense 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/1Vl1q28b7G
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 22, 2020

वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा फिल्म 'शीर कोर्मा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह दिव्या दत्ता और शबाना आजमी के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन फराज आरिफ अंसारी कर रहे है।
यह खबर भी पढ़े: पलक तिवारी ने व्हाइट ड्रेस पहन बेड पर दिए बोल्ड पोज, ग्लैमरस अंदाज उड़ा देगा आपके होश
from Entertainment News https://ift.tt/3e6MKUA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments