Responsive Ad

Lockdown में सलमान खान का दूसरा गाना तेरे बिना रिलीज के लिए तैयार, वीडियो किया शेयर

मुंबई। लॉकडाउन के दौरान हाल ही में सलमान खान ने गाना 'प्यार करो ना' रिलीज किया था। इस गाने को प्रशंसकों के बीच काफी पसंद किया गया। वहीं अब सलमान खान का एक और गाना 'तेरे बिना' रिलीज के लिए तैयार है। इस गाने में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। इसका खुलासा खुद सलमान ने सोशल मीडिया पर इंटरव्यू वीडियो शेयर करते हुए किया। वीडियो में वलूशा डी सूसा उनका और जैकलीन का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रही हैं। सलमान खान ने इस वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा- 'इंटरव्यू तेरे बिना...।'

इस इंटरव्यू वीडियो में सलमान ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा- 'यह गाना मेरे जहन में था और फिर सोचा कि अब इसे रिलीज कर ही देते हैं। यह गाना मेरी किसी फिल्म के लिए फिट नहीं बैठता। जिसकी वजह से उन्होंने इसे अलग से रिलीज करने का फैसला लिया।' वहीं जैकलीन ने कहा-'जहां ऐसे शूट के लिए तमाम लोग और चीजें लगती थी, वहीं यहां केवल तीन लोगों ने मिलकर सारा काम कर लिया। 

जैकलीन ने आगे कहा कि कुछ भी नया शुरू करने से पहले बहुत कुछ करना होता है, लेकिन इसके लिए सिर्फ तीन लोग थे और पहली बार उन्होंने लाइट्स, प्रॉप और बाकि चीजों का ध्यान रखा। यह शानदार अनुभव था कि किसी भी परिस्थिति में आप अपने पास मौजूद चीजों से बहुत कुछ कर सकते हो। वहीं सलमान ने बताया कि इस गाने को शूट करने में उन्हें चार दिन लगे और इस गाने में उन्होंने अपने इस जगह को पूरा नहीं दिखाया। क्योंकि वह ऐसा नहीं चाहते थे। हालांकि यह गाना कब रिलीज होगा यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

सलमान कुछ समय के लिए अपने फॉर्महाउस पर समय बिताने पहुंचे थे, जिसके बाद देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। इन दिनों सलमान खान फॉर्महाउस पर ही है, जहां उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, लूलिया वंतूर, वलूशा डी सूसा और आयुष शर्मा भी मौजूद है। हाल ही में सलमान खान ने जरूरतमंदों के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में राशन भरकर भेजा था। सलमान खान फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में जल्द नजर आएंगे।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना मरीज ने खोली मेडिकल काॅलेज की हकीकत, ऑडियो वायरल, दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा

यह खबर भी पढ़े: UP: ललितपुर में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज, मौत के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/3fzhD5E
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments