Responsive Ad

मजदूर वर्ग से वसूला जा रहा है किराया, रितेश देशमुख ने कहा- रेल सेवा मुफ्त होनी चाहिए

नई दिल्ली। लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही शहरों में फंसे मजदूरों को वापस भेजने के लिए सरकार ने विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि टिकट का पैसा खुद मजदूर वर्ग को ही देना होगा। अब इस बात पर अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  

Train

रितेश ने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक प्रवासी मजदूर मां को गोद में लेकर पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा है। रितेश ने कैप्शन में लिखा है, 'एक देश के तौर पर हमें प्रवासियों को घर वापस भेजने का खर्च उठाना चाहिए। रेल सेवा मुफ्त होनी चाहिए। मजदूर वैसे ही कोरोना वायरस के कहर के बीच बिना भुगतान और बिना आश्रय के बोझ तले दबे हुए हैं।' रितेश देशमुख के इस ट्वीट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।  

बता दें कि एक्टर फिल्मी दुनिया से संबंधित होने के बाद भी समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से पेश करते हैं। इससे पहले प्रवासी मजदूरों से किराया वसूलने की बात पर राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा था। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऐलान किया कि मजदूरों की रेल यात्रा का खर्च कांग्रेस उठाएगी।  

Train

सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे में जरूरी कदम उठाएगी। मेहनतकशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के मानव सेवा के इस संकल्प में कांग्रेस का यह योगदान होगा।"

यह खबर भी पढ़े: साउथ की इस हसीना ने घागरा-चोली में कराया फोटोशूट, बोल्ड अदा देख आप भी हो जाएंगे मदहोश



from Entertainment News https://ift.tt/2zRrpjd
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments