Responsive Ad

अमिताभ ने अपनी दो फिल्में अग्निपथ और भूतनाथ के बीच बताया ये ख़ास कनेक्शन, शायद आप नहीं जानते!

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'भूतनाथ' के 12 साल पूरे होने पर एक राज का खुलासा किया है। दरअसल अमिताभ ने अपनी दो फिल्में 'अग्निपथ' और 'भूतनाथ' के बीच का कनेक्शन बताते हुए ट्वीट किया-'मेरी फिल्म 'भूतनाथ' के 12 साल पूरे, बहुत अच्छे विवेक। 

किसी ने एक अनोखी चीज नोटिस की? 'अग्निपथ' में, मुझे जेल में प्रवेश करना था और कैदी को गोली मारने का एक सीन था। उस सीन में जेल की दीवार पर चॉक से भूतनाथ लिखा हुआ था। कैसे? ये फिल्म सालों पहले बनी थी।' इसके साथ ही अमिताभ ने फिल्म 'भूतनाथ' से अपना कोलाज भी शेयर किया है।

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' साल 1990 में रिलीज हुई थी। वहीं उनकी फिल्म 'भूतनाथ' आज ही के दिन यानी 9 मई, 2008 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ के साथ जूही चावला, अमान सिद्द्की और शाहरुख खान भी थे। इस फिल्म का निर्देशन विवेक शर्मा ने किया था।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना मरीज ने खोली मेडिकल काॅलेज की हकीकत, ऑडियो वायरल, दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा

यह खबर भी पढ़े: UP: ललितपुर में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज, मौत के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/2WNjj3c
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments