सुपरस्टार यश ने शेयर की अपने बेटे की फोटो, पत्नी राधिका बोलीं- अपनी आंख के तारे को आपके सामने ला रही हूं
नई दिल्ली । सुपरस्टार यश की फिल्म KGF की अपार सफलता के बाद 'केजीएफ: चैप्टर 2' जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। यह फिल्म इस साल 23 अक्टूबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। केजीएफ 2 में यश रॉकी के साथ, संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में रवीना टंडन, अली फजल भी नजर आएंगे।
वही यश ने हाल ही में अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में यश के बेटे काफी क्यूट और स्माइल करते नजर आ रहे हैं। फोटो को उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
कैप्शन में यश ने लिखा, 'मेरे बेटे को आशीर्वाद और दुआ दीजिए।' वहीं राधिका ने लिखा, 'अपनी आंख के तारे को आपके सामने ला रही हूं। यह हमारे परिवार का इंद्रधनुष भी है। और हां, मुझे उम्मीद है कि यह मां का अच्छा बेटा साबित होगा। आप सबकी दुआओं के इंतजार में।'
आपको बता दें कि ‘केजीएफ : चैप्टर 2’ कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। इस बार भी फिल्म में श्रीनीधि शेट्टी, अच्युत कुमार, अनंत नाग, नस्सर, वशिष्ठ सिम्हा, मालविका अविनाश और रामचंद्र राजू भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़े: 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 लागू, अब अनुराग कश्यप बोले- यह रुकने वाला नहीं है, सरकार के पास कोई योजना भी नहीं
from Entertainment News https://ift.tt/3d6yqLp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments