Responsive Ad

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

मुंबई। लॉकडाउन में घर पर समय बिता रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने अतीत की यादों को ताजा कर रही हैं। दीपिका पादुकोण इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी थ्रोबैक तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस तस्वीर में दीपिका के साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी नजर आ रहे हैं। 

यह थ्रोबैक तस्वीर 1 जनवरी, 2000 की है जब आमिर खान दीपिका के घर लंच पर पहुंचे थे। उस समय दीपिका सिर्फ 13 साल की थी। तस्वीर में उनके पिता और बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी दिखाई दे रहे हैं। दीपिका ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-'मेजर थ्रोबैक 1 जनवरी 2000, मैं 13 साल की थी। वह लंच कर रहे थे। दही और चावल। मुझे भूख लगी थी,  हमेशा की तरह लेकिन उन्होंने मुझसे पूछा नहीं और ना ही मैंने उन्हें कहा!'

इस तस्वीर में उनके अलावा उनके पिता प्रकाश, मां उज्ज्वला और बहन तनिषा भी दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर यह थ्रोबैक तस्वीर सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। वहीं फैंस भी इस थ्रोबैक तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दीपिका पादुकोण जल्द ही कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म '83' में रणवीर सिंह के साथ नजर आयेंगी। यह फिल्म 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है।

यह खबर भी पढ़े: Covid-19: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के वेंटिलेटर देने की पेशकश का किया स्वागत

यह खबर भी पढ़े: गर्भवती महिलाएं अधिक हो रही है कोरोना की शिकार

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/3dQuhvn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments