Responsive Ad

लॉकडाउन में उर्वशी को हुआ टेनिस एल्बो, वजह बना मोबाइल फोन

नई दिल्ली । टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों एक वर्चुअल चैट शो चला रही हैं। लेकिन इसी बीच एक खबर आई हैं कि फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से उन्हें टेनिस एल्बो हो गया है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है। स्पॉटबॉय से बातचीत में उर्वशी ने कहा- कुछ दिन पहले, मुझे टेनिस एल्बो हो गया था। फोन पकड़-पकड़कर ये हो गया है। क्योंकि मेरा सारा काम इसी पर होता है।  

Urvashi Dholakia

मेरे शो के लिए कई बार मैं खुद एडिट करती हूं। आपके द्वारा देखे गए अधिकांश एपिसोड्स मैंने खुद एडिट किए हैं। चैट शो के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने आगे कहा- लोग मशहूर हस्तियों के बारे में बहुत कुछ अटकलें लगाते हैं जिसके बाद वे अपने दिमाग में उनकी एक छवि बनाते हैं। लेकिन वास्तव में, उस सेलेब्रिटी के पास अपनी एक कहानी है, जो जानना दिलचस्प है।  

Urvashi Dholakia

इसके अलावा, मुझे लोगों के साथ बातचीत करना पसंद है और चैट शो को लाना मेरे दिमाग में हमेशा था लेकिन इसके लिए एक लाइटर टोन होनी चाहिए। दर्शकों को ये महसूस करना चाहिए कि दो दोस्तों के बीच एक इंटरेस्टिंग बातचीत हो रही है। बता दें टेनिस एल्बो के दौरान कोहनी में तेज दर्द होता है। कोहनी की हड्डी व मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण टेनिस एल्‍बो की समस्‍या होती है। 

Urvashi Dholakia

Urvashi Dholakia

एक्ट्रेस टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में नजर आईं जिसमें उन्होंने शिल्पा का रोल निभाया था। उर्वशी ने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी। जब उन्होंने शादी की तक उनकी उम्र केवल 16 साल थी। 17 साल की उम्र में उर्वशी दो जुड़वा बेटों सागर और क्षितिज की मां बनीं। 

यह खबर भी पढ़े: ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुआ बच्चन परिवार, अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या ने लिखा पोस्ट



from Entertainment News https://ift.tt/2KNYoXY
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments