Responsive Ad

आखिर क्यों लोग हो रहे हैं शराब के लिए बेताब, पूजा भट्ट बोलीं- मैंने तीन साल से शराब नहीं पी, लेकिन...

नई दिल्ली। देश में शराब की दुकानों को खुलने की छूट मिल गई है। इसी को लेकर एक्ट्रेस पूजा भट्ट का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने तीन ट्वीट किए हैं, और बताया है कि आखिर क्यों लोग शराब के लिए इतने बेताब हो रहे हैं। 

Pooja Bhatt

Pooja Bhatt

एक्ट्रेस ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'मैंने तीन साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में से नहीं जो अपनी जान को जोखिम को डाल रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है कि जो लोग परेशानि और मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, खुद को उनसे श्रेष्ठ समझ रहे हैं।'

Pooja Bhatt

दूसरे ट्वीट में कहा, 'आप इसे पसंद करें या नहीं लेकिन जो समाज डिप्रेशन या अन्य मानसिक सहेत से जुड़ी समस्याओं की हकीकत को नहीं समझ पाता,  वहां इससे बचने की एक ही राह शराब रह जाती है। लोग अनिश्चितता के शिकार हो रहे हैं। शराब उनका आसान सहारा बन रही है। आप इसे सही करना चाहते हैं? पहलें उनका दर्द कम करें।'

Pooja Bhatt

एक्ट्रेस ने तीसरे ट्वीट में कहा, 'जब आप सप्लाई पूरी तरह कट कर देते हैं तो लोग हताश हो जाते हैं। एंजाइटी बढ़ जाती है। घरेलू हिंसा पर उतर आते हैं। मैं शराब नहीं पीती। उम्मीद करती हूं कभी पिऊंगी भी नहीं। दूसरे इतने खुशकिस्मत या दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नहीं। उन्हें जज मत करिए। शराब की लत बीमारी है। नैतिक कमजोरी नहीं। प्यार और मदद की जरूरत है।'

यह खबर भी पढ़े: .. तो इसलिए अस्पताल में गई थी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, वजह कर देगी आपको हैरान



from Entertainment News https://ift.tt/3fqrmeI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments