Responsive Ad

कोरोना योद्धाओं के सम्मान में फूलों की बरसात को लेकर भड़की ये एक्ट्रेस, कही ये बात...

नई दिल्ली। प्रधानमत्रीं नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। भारतीय वायुसेना द्वारा हेलीकॉप्टर से राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पर चिकित्सा से संबंधित सभी कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की गई। लेकिन दूसरी तरफ एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने सरकार पर निशाना साधा है। 

Amaira Dastur

अमायरा ने अपने ट्वीट में कर्नाटक के कांग्रेस नेता के सवालों का जवाब दिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता श्रीवत्स ने पीएम मोदी की इस पहल पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर पीएम केयर गरीबों का खाना खिलाने, प्रवासी मजूदरों को उनके घर पहुंचाने, सभी डॉक्टरों को पीपीई किट्स दिलवाने, कोरोना वायरस की टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल नहीं हो रहा है, तो वह किसलिए इस्तेमाल हो रहा है।" 

श्रीवत्सा के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए अमायरा दस्तूर ने कहा- "अस्पतालों पर गुलाब की बरसात करने वाले हेलीकाप्टरों के लिए फ्यूल खरीदने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।" 

Amaira Dastur

अमायरा ने आगे लिखा, "और हां केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा रीडब्लपमेंट प्रोजेक्ट को मत भूलिए, जो 12,879 करोड़ रुपये का है। आपको नहीं लगता है कि यह हमारे टैक्स और राहत कोष के वितरण पर बारीकी से ध्यान देने का समय है।" अमायरा दस्तूर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।  

Amaira Dastur

अमायरा का फ़िल्मी करियर मनीष तिवारी की रोमांटिक फिल्म इस्सक से हुआ था। इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रतीक बब्बर नजर आये थे। इसके बाद उन्‍होंने मिस्‍टर एक्‍स, कालकांडी, राजमा चावल और मेंटल है क्‍या जैसी फिल्‍में की लेकिन उन्‍हें कुछ खास सफलता नहीं मिली उनकी आने वाली फिल्‍म मेंटल है क्‍या है। जिससे बहुत उम्‍मीदें हैं।

यह खबर भी पढ़े: विश्व में फैला कोरोना का कहर, 35 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 2.48 लाख लोगों की मौत, अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख के पार



from Entertainment News https://ift.tt/2WrpZUn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments