Responsive Ad

कुणाल खेमू के जन्मदिन पर पत्नी सोहा अली खान ने खास अंदाज में दी बधाई

मुंबई। अभिनेता कुणाल खेमू अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी अभिनेत्री सोहा अली खान ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सोहा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें कुणाल खेमू, सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में सोहा ने लिखा-'जन्मदिन की बधाई कुणाल खेमू! अच्छा हो या बुरा मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।'

कुणाल खेमू का जन्म 25 मई,1983 को श्रीनगर में हुआ था। उन्होंने साल 1993 में आई फिल्म 'सर' से एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में पूजा भट्ट और नसरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में थे। साल 2005 में मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'कलयुग' में कुणाल को पहली बार बतौर अभिनेता काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में कुणाल के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद कुणाल कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आये। 

साल 2009 में कुणाल को कॉमेडी फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' में अभिन्य करने का मौका मिला। इस फिल्म में उनके अपोजिट सोहा अली खान नजर आई। इसी फिल्म के सेट पर कुणाल और सोहा की पहली मुलाकात हुई थी, लेकिन यह मुलाकात काफी फॉर्मल थी। इसके बाद उसी साल सोहा और कुणाल एक और फिल्म '99' में नजर आये। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहा कुणाल के तरफ आकर्षित होने लगी और उन्हें अपना दिल दे बैठी।

शूटिंग के दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और कुणाल भी सोहा को चाहने लगे। दोनों ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद परिवार की सहमति से 25 जनवरी, 2015 को शादी कर ली। सोहा और कुणाल की एक बेटी इनाया है। 

सोहा आखिरी बार जहां साल 2018 में आई फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' में आखिरी बार नजर आई। वहीं कुणाल फिल्म जगत में अब भी सक्रिय हैं। कुणाल की प्रमुख फिल्मों में राजा हिंदुस्तानी, तमन्ना, दुश्मन, ट्रैफिक सिग्नल, ढोल, सुपरस्टार, ब्लड मनी, गोलमाल अगेन, कलंक, मलंग आदि शामिल हैं। कुणाल ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है। वह जल्द ही फिल्म 'गो गोआ गॉन 2' में नजर आने वाले हैं।

यह खबर भी पढ़े: अब फ्रांस से राफेल की आपूर्ति में नहीं होगी देरी, जुलाई में मिलेंगे

यह खबर भी पढ़े: अविनाश के वियर ए मास्क अभियान के सपोर्ट में आए बिग बी, कोलाज शेयर कर लोगों से की मास्क पहनने की अपील



from Entertainment News https://ift.tt/3c2bhJd
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments