ऋतिक रोशन की हीरोइन पूजा हेगड़े का इंस्टाग्राम हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये अपील
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/05/29/pooja12_6144162-m.jpg)
साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक अपने हॉटनेस का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पूजा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि टेक्निकल टीम की मदद से इसे वापस रिकवर कर लिया गया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि किसी सेलिब्रिटी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ होगा। इससे पहले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन सहित कई दिग्गज कलाकारों का सोशल मीडिया अकाउंट को हैकर्स अपना निशाना बना चुके है।
![pooja hegde](https://new-img.patrika.com/upload/2020/05/29/pooja11_6144162-m.jpg)
पूजा ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘हैलो दोस्तों। मेरी टीम ने मुझे बताया है कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। मेरी डिजिटल टीम इसमें मेरी मदद कर रही है। कृपया इससे आया हुआ कोई न्यौता ना अपनाएं या पर्सनल जानकारी ना दें। थैंक्यू’। इस ट्वीट के एक घंटे बाद पूजा ने एक औऱ ट्वीट करते हुए अपने टेक टीम को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले एक घंटे से मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेफ्टी को लेकर चिंतित थी। थैंक्यू मेरी टेक्निकल टीम तुरंत मदद करने के लिए। आखिरकार मुझे मेरा अकाउंट वापस मिल गया। पिछले एक घंटे में मेरे अकाउंट से किए गए पोस्ट और मैसेज को हटाया जाएगा’।
![pooja hegde](https://new-img.patrika.com/upload/2020/05/29/pooja13_6144162-m.jpg)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M56kVw
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments