Responsive Ad

पाकिस्तानी एंकर ने श्रीदेवी और इरफान खान का उड़ाया मजाक, फिर ऐक्‍टर अदनान ने मांगी माफी

डेस्क । बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान का निधन 29 अप्रैल हुआ। हीं, श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था। हाल ही में पाकिस्तान के अभिनेता अदनान सिद्दीकी एक पाकिस्तान के शो में नजर आए, जहां उनके लिए बहुत असहज स्थिति हो गई। दरअसल, शो के एंकर आमिर लियाकत ने उनसे श्रीदेवी और इरफान खान के निधन के बारे में बात की थी। इस बातचीत के दौरान एंकर के संवेदनहीन बयान दिया, जिससे अदनान सिद्दीकी असहज हो गए। अब, उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी और इरफान खान के परिवार से माफी मांगी है।

अदनान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'एंकर आमिर लियाकत ने कुछ बेहद ही संवेदनशील बात का मजाक उड़ाया। वे दोनों न केवल मेरे करीब थे बल्कि एक इंसान के तौर पर एंकर का मजाक कई मायनों में गलत था। गुजर चुके लोगों के बारे में मजाक करना बहुत ही भद्दा काम है। एंकर का ऐसा करना सिर्फ उनकी छवि ही नहीं दिखाता बल्कि मेरी और हमारे देश की भी खराब इमेज को रोशनी देता है।

मैं श्रीदेवी और इरफान खान के परिवारवालों, उनके नजदीकी लोगों और फैंस से माफी मांगना चाहता हूं। अगर आप उस बातचीत में मेरे हावभाव देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि उस समय मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था। लेकिन उस समय मैं एंकर की तरह अपनी नजरों में गिरना नहीं चाहता था। 

मुझे शो में जाने का अफसोस है। मैंने सबक सीख लिया और वादा करता हूं कि भविष्य में मैं इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करुंगा। मुझे उम्मीद है कि यह सार्वजनिक नहीं होगा लेकिन बदकिस्मती से हो गया। मुझे माफ कर दो।'

यह खबर भी पढ़े: सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बोलीं रश्मि देसाई, कही ये बड़ी बात



from Entertainment News https://ift.tt/2VXhhhD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments