ऋचा चड्ढा के साथ शादी की बात पर अली फजल ने कहा- जब पूरी दुनिया खुल जाएगी, तो करेंगे सेलिब्रेट

नई दिल्ली। ऋचा चड्ढा और अली फजल काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं। दोनों कई मौकों पर अपने प्यार का इजहार करने से भी नहीं कतराते हैं। ऋचा चड्ढा और अली फजल सोशल मीडिया पर अक्सर एक साथ अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं। ऋचा चड्ढा और अली की मुलाकात 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी।

वही इन दिनों दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं। स्टार जोड़ी ऋचा चड्ढा और अली फजल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शादी करने वाले थे। लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब दोनों की शादी पोस्टपोन हो गई है। अप्रैल में होने वाली शादी को लेकर अब अली फज़ल का बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा है कि एक बार जब कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद पूरी दुनिया खुल जाएगी, तो इसे पूरी दुनिया के साथ सेलिब्रेट करेंगे।

मुंबई मिरर को दिए गए इंटरव्यू में अली ने अपनी शादी की तारीख पर बात की। उन्होंने कहा, 'इसे अलगे नोटिस तक टाल दिया गया है। मुझे लगता है कि हम दुनिया के साथ तब सेलिब्रेट करेंगे, जब सब कुछ फिर से खुलेगा। हमारे पास जश्न मनाने के लिए कुछ है। उम्मीद है कुछ अच्छी ख़बरों सबको मिलेंगी। हम अपनी शादी के साथ इसे लाने की कोशिश करेंगे। तब तक हम लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और अगले कदम का इंतज़ार कर रहे हैं।'

बता दें कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है। दोनों की ओर से शादी की तैयारी भी जोर शोर से चल रही थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा हाल में ही कंगना रनौत के साथ फिल्म पंगा में नजर आईं। वहीं ऋचा चड्ढा की फिल्म शकीला भी रिलीज होने वाली है।
यह खबर भी पढ़े: लॉकडाउन में जसलीन मथारू के लिए दूल्हा ढूंढ रहे हैं अनूप जलोटा, सर्जन से करवाई VIDEO पर बात
from Entertainment News https://ift.tt/2WEevhu
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments