Responsive Ad

लॉकडाउन में शराब और पान की दुकानें खोलने पर जावेद अख्तर और रवीना टंडन का आया ये जवाब

नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसे अब बढ़ाकर 17 मई कर दिया है। इसी के साथ सरकार ने कुछ मामलों में भी छूट दी है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब और पान की दुकानें खोलने की छूट दे दी गई। लेकिन जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की। 

Javed Akhtar

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा- लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खुलने से विनाशकारी परिणाम सामने आ सकते हैं। वैसे भी इन दिनों घरेलू हिंसा के मामले बहुत बढ़ गए हैं। ऐसे में शराब बच्चों और औरतों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। 

Javed Akhtar

रवीना टंडन ने भी समाचार एजेंसी ANI के उस ट्वीट को रीट्वीट किया है जिसमें शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति के बारे में बताया गया है।  रवीना ने रीट्वीट करते हुए लिखा, "पान/गुटखा की दुकानों के लिए खुशी मनाओ। एक्सीलेंट, थूकना फिर से शुरू किया जाएगा। कमाल है।" 

बता दें कि सरकार ने 4 मई से शराब की दुकानें खोलने की छूट दी। लेकिन यह भी नियम बनाया कि खरीदारों को दुकान पर 6 फुट की दूरी बनाकर रखनी होगी। शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगी और एक समय दुकान पर 5 से ज्यादा लोग खड़े नहीं हो सकते। 

यह खबर भी पढ़े: 'बेहद 2' फेम शिविन नारंग के साथ हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती



from Entertainment News https://ift.tt/3c4oS3n
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments