कहानी घर-घर की के एक्टर सचिन कुमार का हार्ट अटैक से निधन

नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'कहानी घर-घर की' के अभिनेता सचिन कुमार का निधन हो गया। बताया जा रहा हैं कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। उनकी उम्र महज 42 साल थी। 'कहानी घर घर की' सीरियल में ही उनके को-एक्टर रहे चेतन हंसराज ने अभिनेता के निधन पर गहरा शोक जताते हुए यह खबर दी।
सचिन के निधन की खबर को उनके करीबी दोस्त ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'यह खबर देते हुए दुख हो रहा है लेकिन यह सच है। मैं आखिरी बार उसे नहीं देख पाया। जब मुझे यह जानकारी मिली तब तक उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा चुका था।'
We worked together and now one gets to know that you are no more!! #Stunned and #Shocked #SachinKumar pic.twitter.com/6Cxh3oKiwR
— salil arunkumar sand (@isalilsand) May 15, 2020
सचिन के निधन पर कई सेलेब्स ने अपना दुख जाहिर किया। फिल्म क्रिटिक सलिल साद ने ट्विटर पर लिखा है, हमने साथ में काम किया था और अब पता चला कि तुम नहीं रहे।'
बता दें कि सचिन कुमार ने सीरियल 'कहानी घर-घर की' और 'लज्जा' में निगेटिव किरदार निभाए थे। हालांकि बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और वो एक फोटोग्राफर के रूप में स्थापित हुए थे।
यह खबर भी पढ़े: 12 जून को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'गुलाबो सिताबो', INOX मल्टीप्लेक्स ने जाहिर की नाराजगी
from Entertainment News https://ift.tt/2X2fdnS
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments