लॉकडाउन में अजय देवगन को लगा डबल झटका, भुज और मैदान की रिलीज डेट बड़ी आगे

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके कारण सभी फिल्मों की रिलीज और शूटिंग रुकी हुई है। अब खबर हैं कि अभिनेता अजय देवगन की दो बड़ी फिल्में 'भुज' और 'मैदान' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है।

पहली फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर बनी है। फिल्म को पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2020 को रिलीज होना था। अब खबर है कि इस फिल्म को अब विजय दिवस यानी 16 दिसंबर 2020 को रिलीज किया जा सकता है। इसी दिन साल 1971 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था।

इस फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था। बताया जा रहा है कि अभी इस फिल्म की कुछ शूटिंग बाकी बची हुई है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही नजर आएंगे।

वही दूसरी फिल्म मैदान जो स्पोर्ट्स की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी आगे बढ़कर 2021 में कर दिया गया है। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब लॉकडाउन के अब यह फिल्म साल 2021 में ही रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़े: स्वरा भास्कर से अशोक पंडित ने कहा- देर आए दुरुस्त आए, एक्ट्रेस बोलीं- आप मुझसे obsessed हैं!
from Entertainment News https://ift.tt/2Xkrvbn
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments