Responsive Ad

सलमान खान के साथ शादी की बात पर बोलीं यूलिया वंतूर, अगर दो लोग साथ में वक्त गुजारकर...

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ख़ास दोस्त एक्ट्रेस यूलिया वंतूर इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही यूलिया ने बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे फिर से शादी के बारें में पूछा गया कि उनकी शादी सलमान से कब हो रही है? तो यूलिया ने इस सवाल का अपने तरीके से जवाब भी दिया। 

Yuliya Vantur

यूलिया वंतूर ने कहा, "जिंदगी में खुश रहना ज्यादा जरूरी है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि शादी हुई है या नहीं। यह सवाल लगातार मुझसे पूछा जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि लोगों का खुश रहना ज्यादा जरूरी है। अगर दो लोग साथ में वक्त गुजारकर खुश हैं तो उन्हें साथ रहने का पूरा हक है। 

Yuliya Vantur

एक वक्त था जब मुझसे यह सवाल बार-बार पूछा जाता था कि हम कब शादी कर रहे हैं। मेरे माता-पिता भी मुझसे यह सवाल करते थे। मैंने फिर परेशान होकर अपनी मां से पूछा कि आपके लिए क्या ज्यादा बेहतर है मैं खुश रहूं या फिर मेरी शादी हो जाए''। 

Yuliya Vantur

एक्ट्रेस यूलिया वंतूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। बता दें कि यूलिया वंतूर इस समय सलमान खान के साथ उनके फार्महाउस पर समय बिता रही हैं। जैकलीन फर्नांडीस, निकेतन मधोक समेत कई लोग इनके साथ हैं। सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आए जावेद अख्तर, बोलें- लाउडस्पीकर पर बंद कर दें अजान



from Entertainment News https://ift.tt/3bq79CF
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments