Responsive Ad

सड़क हादसे में हुई इस फिल्म डायरेक्टर की मौत, पहली फिल्म की रिलीज का कर रहे थे इंतजार

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के यंग डायरेक्टर एवी अरुण प्रसाद का शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उरुण बाइक चला रहे थे, इस दौरान एक लॉरी से टकराने के कारण उनका मौके पर ही निधन हो गया। 

Avi Arun

अरुण की अचानक मौत से हर कोई हैरान है। बता दें, एवी अरुण की जल्द ही 4जी फिल्म भी रिलीज होने वाली हैं। एवी अरुण के निधन पर म्यूजिक डायरेक्टर जीवी प्रकाश ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।  

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमेशा एक दोस्त और एक खुशहाल भाई, वेंकट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रभु मेरे मित्र की आत्मा को शांति दे।" एवी अरुण के निधन पर तमिल इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। 

Avi Arun

बता दें, एवी अरुण साउथ के मशहूर डायरेक्टर शंकर के पूर्व सहायक के रूप में भी अरुण काम कर चुके थे। अब उनकी योजना अपनी फिल्म लॉन्च करने की थी।  फिल्म 4 जी पर उन्होंने 2016 में काम शुरू किया था।  

यह खबर भी पढ़े: शाहरुख खान के इस करीबी शख्स का हुआ निधन, ट्वीट कर लिखा- तुम बहुत याद आओगे मेरे दोस्त



from Entertainment News https://ift.tt/2Wztp8P
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments