सड़क हादसे में हुई इस फिल्म डायरेक्टर की मौत, पहली फिल्म की रिलीज का कर रहे थे इंतजार

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के यंग डायरेक्टर एवी अरुण प्रसाद का शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उरुण बाइक चला रहे थे, इस दौरान एक लॉरी से टकराने के कारण उनका मौके पर ही निधन हो गया।

अरुण की अचानक मौत से हर कोई हैरान है। बता दें, एवी अरुण की जल्द ही 4जी फिल्म भी रिलीज होने वाली हैं। एवी अरुण के निधन पर म्यूजिक डायरेक्टर जीवी प्रकाश ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
எப்போதும் நட்போடும் நம்பிக்கையோடும் பழகும் ஒரு இனிய சகோதரன் என் இயக்குனர் வெங்கட் பாக்கர் சாலை விபத்தில் மரணமடைந்த செய்தி கேட்டு மிகுந்த துயருற்றேன்...
— G.V.Prakash Kumar (@gvprakash) May 15, 2020
அவரை இழந்து வாடும் உறவினர்களுக்கும் நண்பர்களுக்கும் என் ஆழ்ந்த இரங்கல்..
நண்பரின் ஆன்மா இறைவனடி இளைப்பாறட்டும் @AVArunPrasath 😭 pic.twitter.com/wQvtoYOTTF
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमेशा एक दोस्त और एक खुशहाल भाई, वेंकट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रभु मेरे मित्र की आत्मा को शांति दे।" एवी अरुण के निधन पर तमिल इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है।

बता दें, एवी अरुण साउथ के मशहूर डायरेक्टर शंकर के पूर्व सहायक के रूप में भी अरुण काम कर चुके थे। अब उनकी योजना अपनी फिल्म लॉन्च करने की थी। फिल्म 4 जी पर उन्होंने 2016 में काम शुरू किया था।
यह खबर भी पढ़े: शाहरुख खान के इस करीबी शख्स का हुआ निधन, ट्वीट कर लिखा- तुम बहुत याद आओगे मेरे दोस्त
from Entertainment News https://ift.tt/2Wztp8P
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments