Responsive Ad

टाइगर-कीर्ति की डेब्यू फिल्म हीरोपंती को हुए 6 साल पूरे, एक्ट्रेस ने लिखा- छठवीं एनिवर्सरी मुबारक टाइगी

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की डेब्यू फिल्म साल 2014 में आई 'हीरोपंती' थी। 23 मई यानी शनिवार को फिल्म की रिलीज को 6 साल पूरे हो गए हैं। दोनों स्टार्स ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों के साथ पोस्ट लिखी हैं। 

Heropanti

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'ऐसा लगता हैं जैसे कल की बात हो। खुशी भरे 6 साल। शुक्रिया मुझे इस सफर का एक छोटा सा हिस्सा बनाने के लिए और मुझे शुरू करने का आशीर्वाद देने के लिए।'

Heropanti

अभिनेत्री कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'ये मेरा पहला बॉलीवुड पोस्टर था जो रिलीज हुआ था। मैं सुबह जल्दी उठी हमेशा की तरह, पलंग से कूदी और दौड़ कर न्यूजपेपर का पहला पेज देखने गई। उस दिन से आज तक में अपने सपनो को जी रही हूं। कृति ने साजिद नाडियावाला और सब्बीर खान को धन्यवाद देते हुए लिखा कि मुझे फिल्मों की इस जादुई दुनिया में लाने के लिए मैं हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी।'

Heropanti

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'टाइगर मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अपनी जर्नी तुम्हारे साथ शुरू की। छठवीं एनिवर्सरी मुबारक टाइगी। मैं जो करती हूं वो मुझे बहुत पसंद है और मैं फिल्म सेट और कैमरा के सामने जाने का इंतजार नहीं कर सकती जो मुझे उत्साहित करता है- ऐक्टिंग और परफॉर्मेंस।'

यह खबर भी पढ़े: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती की फिल्म 'बैड बॉय' का पोस्टर रिलीज, सलमान खान ने दी बधाई



from Entertainment News https://ift.tt/2XoWhj9
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments