रानी चटर्जी ने वेब सीरीज मस्तराम के लिए माइनस 5 डिग्री तापमान में की शूटिंग, बोलीं- मैं ठंड से कांप रही थी, फिर...
नई दिल्ली । भोजपुरी फिल्मों की हॉट अदाकारा रानी चटर्जी इन दिनों अपनी वेब सीरीज मस्तराम को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। यह सीरीज रिलीज भी हो चुकी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। रानी ने इस सीरीज को लेकर बताया कि उन्होंने अपने किरदार के लिए खूब मेहनत की है।
एक इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने अपने किरदार और शूटिंग को लेकर कई बातें बताईं। उन्होंने कहा, हम मनाली में शूट कर रहे थे। मेरा कैरेक्टर मनेर से जुड़ा था, जिसके लिए मुझे चनिया-चोली पहनना जरूरी था। हालांकि, माइनस 5 डिग्री के तापमान में ऐसे कपड़े पहनकर शूटिंग करना काफी मुश्किल था।
इस दौरान हमारे डायरेक्टर फिल्म चांदनी में श्रीदेवी के उस सीन के बारे में बताने मजब उन्होंने बर्फीली वादियों में साड़ी पहनकर शूट किया था। मैं हमेशा से ही श्रीदेवी जी की फैन रही हूं, ऐसे में मैंने इस सीन को शिद्दत से करने का निर्णय लिया। हालांकि, मैं ठंड से कांप रही थी, फिर भी मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की।
वेब सीरीज का निर्देशन अखिलेश जयसवाल ने किया है। इसमें रानी चटर्जी के अलावा अंशुमान झा, तारा अलिशा बेरी, आकाश दबाड़े, जगत रावत, केनिशा अवस्थी, गरिमा जैन, इशा छाबड़ा और आभा पॉल जैसे कलाकारों ने काम कियाा है।
यह खबर भी पढ़े: फैंस ने एसएस राजामौली से रामायण पर फिल्म बनाने के लिए की रिक्वेस्ट, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #RajamouliMakeRamayan
from Entertainment News https://ift.tt/2z49TIc
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments