4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 लागू, अब अनुराग कश्यप बोले- यह रुकने वाला नहीं है, सरकार के पास कोई योजना भी नहीं
नई दिल्ली । देश में कोरोना संकट को टालने के लिए अब लॉक डाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लोग डाउन को बढ़ाया जा रहा है लोग डाउन का तीसरा चरण 4 मई से 17 मई तक लागू रहेगा। दरअसल, लॉकडाउन 2.0 की मियाद तीन मई को खत्म होने वाली थी, इससे पहले ही मोदी सरकार के जरिए देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है।
इसी बीच बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सभी पार्टियों, अर्थशास्त्रियो, वैज्ञानिकों और कॉरपोरेट्स से खास अपील है। कश्यप का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तभी पहल करने को मजबूर होंगे, जब पार्टियों, अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक और कॉरपोरेट्स कोई काम करने वाला हल निकलेंगे।
Lockdowns will keep going on.. they’re not going to stop.The government has no plan, no strategy and has no money either. It’s time for all parties, economists, scientists, corporates to come together, And find a workable solution. Initiative has to come from the PM himself .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 1, 2020
अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लॉकडाउन इसी तरह चलता रहेगा। यह रुकने वाला नहीं है, सरकार के पास कोई योजना नहीं है, कोई रणनीति नहीं है और न ही पैसा है। सभी दलों, अर्थशास्त्रियों, वैज्ञानिकों, कॉरपोरेट्स के लिए एक साथ आने का समय है और एक व्यावहारिक समाधान खोजना होगा। इसके लिए पीएम को खुद पहल करनी होगी।" अनुराग कश्यप का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
बता दें कि अब 4 मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 लागू रहेगा। इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी भी जारी की है। लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा था कि जान है तो जहान है। इसीलिए जान को बचाने के लिए, और कोरोना को भगाने के लिए प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लिए देश को बंद करने का आदेश दे दिया। लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ। शायद इसीलिए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और एक बार फिर कहा कि जान है तो जहान है। कोरोना को खत्म करने के लिए लॉकडाउन के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर कृष्णा श्रॉफ ने की रोमांस की हदें पार, बॉयफ्रेंड संग शेयर की KISS करते हुए फोटो
from Entertainment News https://ift.tt/2yiPBL1
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments