Responsive Ad

शाहरुख खान की वेब सीरीज बेताल का फर्स्ट लुक आया सामने, 24 मई को होगी रिलीज

नई दिल्ली । बॉलीवुड के किंग खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'बेताल' का हाल ही में फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के फर्स्ट लुक को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। इस सीरीज को पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है। यह वेब सीरीज जोम्बिज की काल्पनिक कहानियों पर आधारित है। 

SHAHRUKH KHAN

इसकी कहानी में एक दूरदराज में गांव है जिसमें अचानक से दो शताब्दी पुराना बेताल अपनी बटालियन के साथ लौट आता है। यह बेताल कभी ब्रिटिश इंडियन आर्मी का अफसर हुआ करता था जो कि दो सौ साल बाद जोम्बियों की फौज के साथ लौटता है और गांववालों को संक्रमित करना शुरू कर देता है। जोम्बियों की इस फौज से पुलिस लड़ने की कोशिश करती है लेकिन वह अलौकिक शक्तियों के सामने असहाय हो जाती है। 

SHAHRUKH KHAN

इस सीरीज में विनीत कुमार, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लई, जितेंद्र जोशी, मंजरी पुपला और सायना आनंद जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज 24 मई से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी।

SHAHRUKH KHAN

शाहरुख इस वेब सीरीज से पहले इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' को निर्मित कर चुके हैं। इसके अलावा वह बॉबी देओल की एक सीरीज 'क्लास ऑफ 83' को भी निर्मित कर रहे हैं। शाहरुख को अंतिम बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया था। 

यह खबर भी पढ़े: अमिताभ और रानी मुखर्जी की फिल्म के बाद इस अभिनेत्री ने पहली बार किया लिपलॉक, बताई ये वजह



from Entertainment News https://ift.tt/2SHnAUn
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments