Responsive Ad

सोनू सूद ने केरल में फंसीं 177 महिलाओं को उनके घर फ्लाइट से पहुंचाया, CM ने कहा- आपका कदम काबिले तारीफ है

नई दिल्ली। सोनू सूद ने अब तक लॉकडाउन और कोरोना वायरस की मार झेल रहे कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। सोनू ने मजदूरों के लिए कई बसों का इंतजाम किया है जिसके जरिए वह मजदूरों को उनके घर भेजते हैं। इस बीच, केरल में फंसीं ओडिशा की 177 महिलाओं को उनके घर फ्लाइट से पहुंचाने के लिए सोनू की वहां के सीएम ने तारीफ की है। 

Sonu Sood

सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'ओडिशा की लड़कियों की आगे आकर मदद के लिए सोनू सूद का शुक्रिया। नेशनवाइड लॉकाडाउन में फंसी लॉकडाउन के कारण केरल में फंसी लड़कियों को सही सलमात घर तक पहुंचाने के लिए थैंक्स। इस इंसानियत को लेकर उठाया गया आपका कदम काबिले तारीफ है।'

सोनू सूद ने भी ओडिशा के सीएम की तारीफ को स्वीकार करते हुए उन्हें थैंक्स कहा है। उन्होंने रिप्लाई ट्वीट करते हुए लिखा, 'उत्साह बढ़ाने के लिए सुक्रिया सर। मैंने महसूस किया कि ये मेरी ड्यूटी है कि दूसरे राज्य में फंसी अपनी बहनों को उनके घर पहुंचाऊं। देश के किसी भी हिस्से में फंसे आदमी की मदद मैं जारी रखूंगा।'

Sonu Sood

बता दें कि सोनू सूद ने अब तक 12 हजार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर बस-फ्लाइट्स से पहुंचा चुके हैं। लोगों की मदद के लिए हाल में उन्होंने टोल फ्री नंबर भी शुरू किया था और कहा था कि मैं हर एक को उसके घर पहुंचने में मदद करूंगा।

यह खबर भी पढ़े: परेश रावल ने 'होली' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, लेकिन फिल्म 'नाम' से मिली पहचान, 100 से भी ज्यादा फिल्मों में बने विलेन



from Entertainment News https://ift.tt/2zLrKEy
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments