परेश रावल ने होली से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, लेकिन फिल्म नाम से मिली पहचान, 100 से भी ज्यादा फिल्मों में बने विलेन
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल आज 65 साल के हो गए हैं। 30 मई, 1955 को मुंबई में जन्मे परेश रावल ने फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदार से न केवल बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई। परेश रावल को बचपन से ही अभिनय में रूचि थी। जिसके कारण उन्होंने अपनी पढाई पूरी करने के बाद एक थियेटर ज्वाइन कर लिया और कई नाटकों में हिस्सा लेने लगे। इसी दौरान गुजराती फिल्मों के मशहूर निर्देशक निमेष देसाई की नजर उनपर पड़ी, उन्होंने परेश रावल की प्रतिभा को पहचान और अपनी गुजराती फिल्म 'नसीब नई बलिहारी' में अभिनय करने का मौका दिया। इस फिल्म में परेश 'देवा' नाम के किरदार में नजर आये।
साल 1984 में परेश ने हिंदी फिल्म 'होली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। लेकिन उन्हें पहचान साल 1986 में आई महेश भट्ट निर्देशित फिल्म 'नाम' से मिली। इस फिल्म में परेश रावल ने स्मगलर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अपने शानदार अभिनय से परेश ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा। इस फिल्म के बाद परेश को कई फिल्मों में विलेन के ऑफर मिलने लगे। अस्सी और नब्बे के दशक में लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके परेश रावल ने साल 2000 के बाद ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में नजर आये।बहुमुखी प्रतिभा के धनी परेश रावल ने फिल्मों में जहां विलेन की भूमिका निभाकर दर्शकों को अपने अभिनय से अचंभित किया। वहीं कॉमेडी फिल्मों में अपने हास्यप्रद अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया। इसमें कोई संदेह नहीं कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी परेश रावल ने फिल्मों में हर तरह के अभिनय किये और अपने किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाया।
अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में परेश रावल ने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया चाहे वह फिल्म 'नाम' में विलेन की भूमिका हो या फिर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की हास्यप्रद भूमिका। उनके द्वारा फिल्म 'हेरा फेरी' में निभाया गया बाबूराव का किरदार आज भी दर्शकों के बीच मशहूर है।परेश रावल हिंदी के अलावा गुजराती और तमिल फिल्मों में भी नजर आएं। परेश रावल की प्रमुख फिल्मों में किंग अंकल , कब्जा ,राम लखन ,अंदाज अपना अपना ,राजा, हीरो नंबर वन, जुदाई ,मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, हेरा फेरी,बागबान, हलचल, गरम मसाला, मालामाल वीकली , हंगामा, वेलकम,पा, रेड्डी, संजू,उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक, मेड इन चाइना आदि शामिल हैं।
फिल्मों में अभिनय के अलावा परेश रावल ने 'तीन बहुरानियां' और 'लागी तुझसे लगन' जैसे टीवी धारावाहिकों का निर्माण भी किया। परेश रावल बड़े परदे पर सफल अभिनेता तो रहे ही साथ वह सफल राजनेता भी रहे। साल 2014 में वह भाजपा की तरफ से अहमदाबाद पश्चिम के चुनाव में हिस्सा लिया था। परेश इस चुनाव में एक उम्मीदवार के रूप में उठे थे और विजयी रहे। परेश रावल को फिल्मों में उनके सराहनीय योगदानों के लिए भारत सरकार की तरफ से साल 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
परेश रावल ने अपनी कॉलेज की दोस्त और साल 1979 में मिस इण्डिया का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री स्वरूप सम्पत से शादी रचाई। परेश रावल और स्वरूप सम्पत के दो बच्चे अनिरुद्ध रावल और आदित्य रावल हैं। परेश अब भी फिल्म जगत में सक्रीय है और इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें हंगामा 2, कुली नंबर वन, तूफान, आंख मिचौली आदि शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़े: दो दिन का ये मेला है, दो दिन का...आना है जाना है, जीवन चलते जाना है: अमिताभ बच्चन
from Entertainment News https://ift.tt/2XZdfoT
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments