Responsive Ad

VIDEO: लॉकडाउन में ऐश्वर्या राय का एक वीडियो हो रहा वायरल, अमेरिकी एंकर की एक्ट्रेस ने कर दी बोलती बंद

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का हाल ही में काफी साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक इंटरनेशनल चैट शो में दिखाई दे रही हैं। चैट शो में ऐश्वर्या डेविड लेटरमैन के साथ दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो क्लिप एक इंटरव्यू का हिस्सा है, जिसमें ऐश्वर्या बतौर गेस्ट पहुंची थीं।  

Aishwarya Rai

इस शो में एंकर ने भारतीय सभ्यता को लेकर कुछ सवाल पूछे, जिनका जवाब ऐश्वर्या ने ऐसे दिया, जिसे सुनने के बाद डेविड लेटरमैन भी चुप रह गए थे। वीडियो में भारतीय सभ्यता पर सवाल उठाते हुए डेविड ऐश्वर्या से पूछते हैं कि क्या यह सच है कि एक्ट्रेस अभी भी अपने माता-पिता के साथ रहती हैं? डेविड का सवाल सुनने के बाद जवाब में ऐश्वर्या कहती हैं हां, यह सच है कि मैं अपने माता-पिता के साथ रहती हूं।  

Aishwarya Rai

ऐश्वर्या का जवाब सुनने पर डेविड फिर कहते हैं कि, क्या भारत में बड़े होने के बाद भी माता-पिता के साथ रहना साधारण बात है? इस पर ऐश्वर्या उन्हें बड़ा ही मजेदार जवाब देती हैं और कहती हैं कि, भारतीयों का अपने माता-पिता के साथ रहना बहुत आम बात है क्योंकि हमें डिनर या लंच पर अपने माता-पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Perfect reply by Aishwarya Rai Bachchan!❤️❤️ Follow @glamourupdate * * #throwback #aishwaryarai #glamourupdate

A post shared by Glamour Update (@glamourupdate) on

ऐश्वर्या का जवाब सुनने के बाद डेविड थोड़ी देर के लिए चुप हो जाते हैं। वहीं जब डेविड ने भारतीय भाषा को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके पास सिर्फ इंग्लिश ही नहीं, बल्कि बोलने के लिए और भी कई भाषाएं हैं।  

Aishwarya Rai

आपको बता दें की यह इंटरव्यू साल 2004 का है। इंटरव्यू से पहले ऐश्वर्या की 'प्राइज एंड प्रेजुडिस' रिलीज होने वाली थी। इसी दौरान ऐश्वर्या डेविड के चैट शो में पहुंची थीं। 

यह खबर भी पढ़े: 'बाहुबली 2:द कॉन्क्लूज़न' के 3 साल पूरे होने पर प्रभास ने शेयर किया बेहद खास पोस्ट, बोले- ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म



from Entertainment News https://ift.tt/3bNi8Xr
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments