Responsive Ad

हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर डाले नजर आई जसलीन मथारू, देखें वायरल फोटो और VIDEO

नई दिल्ली । टीवी के रियलटी शो 'बिग बॉस 12' की प्रतियोगी जसलीन मथारू इन दिनों काफी चर्चा में है। जसलीन मथारू की सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो सामने वायरल हो रहे है। जिसमें वह हाथों में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर डाले नजर आ रही हैं। ऐसे में जसलीन मथारू के फैंस उनकी शादी के बारे में सवाल कर रहे हैं। 

jasleen matharu

बता दें कि जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो और तस्वीर साझा की है। जिसमें वह बिल्कुल शादीशुदा लुक में नजर आ रही हैं। 

jasleen matharu

इस तस्वीर में जसलीन नाइट सूट पहनी हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाई हुई नजर आ रही है। वहीं साझा की गई अपनी वीडियो में जसलीन एक गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Chupke se ❤️🤫🤫

A post shared by Jasleen Matharu ਜਸਲੀਨ ਮਠਾੜੂ (@jasleenmatharu) on

वीडियो के कैप्शन में जसलीन ने लिखा, 'चुपके से'। इस वीडियो और तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

jasleen matharu

जसलीन मथारू साल 2018 में बिग बॉस के सीजन 12 का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस 12 में वह अपने गुरू और भजन सम्राट अनुप जलोटा के साथ आई थीं। इन दोनों ने सलमान खान के इस शो के अंदर अपने रिश्ते का खुलासा किया था। जसलीन और अनुप जलोटा ने बताया था कि वह एक-दूसरे के लंबे समय से करीब हैं। इसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। 

jasleen matharu

यह खबर भी पढ़े: स्पेनिश बिजनेसमैन को डेट कर रही है एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, शेयर की फोटो



from Entertainment News https://ift.tt/2KKN6Ut
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments