Lockdown: दूरदर्शन पर रामायण ने तोड़े टीआरपी के सारे रिकॉर्ड, सीईओ शशि शेखर ने किया ट्वीट
नई दिल्ली । देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच जनता की भारी मांग पर दूरदर्शन पर सीरियल रामायण को दोबारा प्रसारित हुआ है। अब रामायण ने टीआरपी के मामले में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। साल 2015 से लेकर अब तक जनलर एंटरटेनमेंट कैटगरी (सीरियल्स) के मामले में यह बेस्ट शो बना गया है। शो के टीआरपी रेटिंग के बारे में जानकारी डीडी नेशलन के सीईओ शशि शेखर ने दिया है।
उन्होंने ट्वीट करके बताया, 'मुझे यह बताते हुए काफी मज़ा आ रहा है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो 'रामायण' साल 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो है।' शशि यह बात बार्क के हवाले से बताई। उन्होंने आगे यह भी बताया है कि जब से बार्क ने 2015 में रेटिंग शुरू की है, तब से दूरदर्शन के लिए यह एक रिकॉर्ड है। कोरोना से लड़ाई के दौरान भी दूरदर्शन जमकर देखा जा रहा है।
Thrilled to share that the re-telecast of RAMAYAN on @ddnational has garnered the highest ever rating for a Hindi GEC show since 2015 ( source: @BARCIndia )
— Shashi Shekhar (@shashidigital) April 2, 2020
रामानंद सागर के रामायण सीरियल का प्रसारण रोजाना सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और फिर रात को 9 बजे से 10 बजे तक होता है। 80 के दशक में प्रसारित होने वाला सीरियल रामायण इस कदर लोगों के बीच लोकप्रिय था कि कुछ देर के लिए सड़के सूनी हो जाया करती थीं। जिन लोगों के घरों में टीवी नहीं था वे भी दूसरों के घरों में जा कर रामायण देखा करते थे।
रामायण की शुरूआत होते ही सब के सब टीवी से चिपक जाया करते थे। रामायण के किरदार अरुण गोविल और दीपिका को तो लोग सचमुच का राम और सीता मानने लगे थे।
यह खबर भी पढ़े:निर्देशक, अभिनेता और कोरियोग्राफर जिसने सलमान के करियर को दी थी जबरदस्त रफ्तार
from Entertainment News https://ift.tt/2X90fhp
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments