Lockdown: तापसी ने शेयर किया नया हेयरस्टाइल, भूमि बोली- एक सेकेंड यह थ्रो बैक है या तुमने...

नई दिल्ली । कोरोना वायरस को लेकर भारत में लॉकडाउन है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी इन दिनों घर पर रहने को मजबूर हैं। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए वह अपने घरों में रहकर अलग-अलग कामों में व्यस्त हैं। वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू लॉकडाउन के दौरान अपने लुक के साथ प्रयोग कर रही है। तापसी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। तापसी ने अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर सबका ध्यान खींचा है।

तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपने नए हेयरस्टाइल वाला फोटो शेयर कर लिखा-'और प्रयोग जारी है...चूंकि मेरे बाल लंबे समय तक उस रंग को संभाल नहीं पाए थे, इसलिए इसे कटा दिया। मैंने सुना है वास्तव में कुछ लोग बालों की लंबाई से काफी अटैच्ड होते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह 'घर की खेती' है और मुझे अपने पंजाबी जीन पर पूरा भरोसा है, इसलिए इसे काट काट दिया।' साथ ही तापसी ने हैशटैश थ्रोबैक, आर्काइव, क्वारेंटाइनपोस्ट लगाया।

बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने तापसी के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लिखा-'एक सेकेंड यह थ्रो बैक है या तुमने बाल काट डाले हैं।' तापसी और भूमि फिल्म 'सांड की आंख' में एक साथ नजर आई थी। वहीं तापसी की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'थप्पड़' के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने लिखा-'जे का कल्लिया????' वहीं डायरेक्टर साजिद नाडियावाला की पत्नी वर्धा नाडियावाला और अभिनेता साकिब सलीम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। तापसी पन्नू ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था।

इस वीडियों में तापसी के पर्पल और नीले रंग के बाल दिख रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था-'मैं हमेशा से ही बालों के साथ काफी एक्सपेरिमेंटल रही हूं। 12वीं के बाद अचानक अपने बाल सीधे करवा लिए थे और सोचा था कि कोई नोटिस नहीं करेगा। इसके बाद कुछ साल पहले मैंने अपने बाल पर्पल और नीले करवा लिए थे। क्योंकि ब्लैक बहुत ज्यादा हो गया था। ये कुछ दिनों का मजा था। क्योंकि इसे सही से रख पाना एक बुरा सपना था।'
तापसी ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी। इसके बाद बॉलीवुड में आई और अपने शानदार अभिनय के बदौलत इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं। तापसी पन्नू के पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं। वह जल्द ही फिल्म 'हसीन दिलरुबा','रश्मि रॉकेट' और 'शाबाश मिठू' में नजर आएंगी।
यह खबर भी पढ़े:कोरोना से जंग लड़ रही कनिका कपूर ने पांचवी बार करवाया टेस्ट, रिपोर्ट आई....
from Entertainment News https://ift.tt/39E1YxS
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments