Lockdown: नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की पति अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ फोटो
नई दिल्ली । कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है। आम लोगों के आलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी घर पर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। अभिनेत्री नेहा धूपिया आजकल अपने काम में व्यस्त हैं। नेहा धूपिया अपने पति अभिनेता अंगद बेदी और बेटी मेहर की तस्वीर सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करती रहती हैं।
फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया और अंगद बेदी बॉलीवुड में सबसे रोमांटिक कपल में से एक हैं। उनकी बेटी मेहर हाल ही 16 महीने की हुई है। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की है। वह अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ समय बिता रही है। नेहा धूपिया ने ट्विटर पर लिखा-'मूड... #डे10 #लॉकडाउन, लॉकडाउन में मेहर बेदी और अंगद बेदी के साथ प्यार।'
फोटो में लिविंग रूम के फर्श पर मेहर के चारों ओर खिलौनों फैला हुआ है। फोटो में अंगद बेदी सोफा पर पैर रखकर फर्श पर लेटे हुए हैं और उनके घुटने में पट्टी बंधी हुई है। मेहर अपने पापा अंगद बेदी के पास बैठी है, जिसके साथ नेहा खेलती नजर आ रही है। नेहा खिड़कियों के पास दूर बैठी हुई है। हाल में नेहा धूपिया को रोडीज के ऑडिशन्स के दौरान दिए गए बयान के बाद ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद नेहा के सपोर्ट में उनके पति अंगद बेदी आए थे।
नेहा धूपिया ने वर्ष 2018 में अपने ब्वॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी की थी। अभिनेता अंगद बेदी नेहा धूपिया से 2 साल छोटे हैं। नेहा धूपिया और अंगद बेदी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और दोनों अक्सर अपनी बेटी मेहर की फोटो शेयर करते रहते हैं। अंगद बेदी पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं।
यह खबर भी पढ़े:PM मोदी के 5 अप्रैल को दीया जलाने के आह्वान पर आया बॉलीवुड का रिएक्शन
from Entertainment News https://ift.tt/2R9IcE5
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments