Responsive Ad

Lockdown: मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार का हुआ निधन, बेंगलुरू में फंसे एक्टर

नई दिल्ली । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का 95 वर्ष की उम्र में मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों लॉकडाउन के कारण बेंगलुरु में फंसे हुए हैं और पिता के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई आने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। मिथुन चक्रवर्ती के पिता के निधन को लेकर एक्ट्रेस रितुपर्णा सेन गुप्ता ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती की मां सांतिरानी चक्रवर्ती इन दिनों मुंबई में हैं। उनके अलावा मिथुन के बड़े बेटे मिमोह चक्रवर्ती भी मुंबई में हैं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में परिवार को संभाला हुआ है। बता दें कि मिथुन के पिता कलकत्ता टेलीफोन्स में काम किया करते थे। उनके चार बच्चे थे, जिसमें मिथुन के अलावा उनकी तीन बेटियां शामिल थीं। 

mithun

टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बंसत कुमार ने ही मिथुन को मुंबई भेजा था। वह उन्हें बंगाल में हो रही हिंसा से बचाना चाहते थे। मुंबई में आकर मिथुन ने बॉलीवुड में करियर बनाने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने एफटीआईआई में दाखिला लिया। मिथुन के साथ उनके पिता हमेशा खड़े रहे। 

mithun

वहीं, कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 20,471 पहुंच गई है। अब तक कुल 652 लोगों की जान जा चुकी है। इस वायरस से 3,960 लोग ठीक भी हो चुके है।  

यह खबर भी पढ़े:VIDEO: धर्मेंद्र के खेतों में उगी सब्जियां, कहा-सोचता हूं यही स्टॉल खोल लूं



from Entertainment News https://ift.tt/2x1dJ49
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments