Responsive Ad

Lockdown: निर्माता सुधीर मिश्रा के पिता का निधन, फिल्म इंडस्टी में शोक की लहर

नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुधीर मिश्रा के पिता देवेंद्र नाथ मिश्रा का बीते दिन यानि गुरुवार को दिल की बीमारी से निधन हो गया। सुधीर मिश्रा ने ट्वीटर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मेरे पिता देवेंद्र नाथ मिश्रा का आज सुबह निधन हो गया। वह लखनऊ के थे और अपने जीवन में कई पदों पर रहे। वे गणितज्ञ, सागर विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर, शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त शिक्षा सलाहकार, सीएसआईआर के उप निदेशक, एमपी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख, बीएचयू के कुलपति जैसे पदों पर आसीन रहे।” 

देवेंद्र नाथ मिश्रा

निर्देशक अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया कि, बृहस्पतिवार शाम को जोगेश्वरी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने कहा कि कई लोग फिल्म उद्योग में सुधीर मिश्रा के माता-पिता के योगदान से अनजान थे। 

देवेंद्र नाथ मिश्रा

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘एक सज्जन, दूरदर्शी विचारक और शिक्षक के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। कई लोग फिल्म उद्योग में सुधीर मिश्रा के माता-पिता के योगदान से अनजान है। उन्होंने सभी सपने देखने वालों के लिए अपना घर और दिल खोल रखा था। भगवान डी एन मिश्रा की आत्मा को शांति दे।”

देवेंद्र नाथ मिश्रा

इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार बॉलीवुड सेलेब्स दुख जाहिर कर रहे हैं। हंसल मेहता, सोनू सूद, निखिल आडवाणी के अलावा कई और लोगों ने उनकी मौत पर शौक प्रकट किया।

यह खबर भी पढ़े:निर्देशक, अभिनेता और कोरियोग्राफर जिसने सलमान के करियर को दी थी जबरदस्त रफ्तार



from Entertainment News https://ift.tt/2X4BhQj
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments