Lockdown: गांव में फंसी यह टीवी एक्ट्रेस, घर में नहीं हैं नहाने का बाथरूम, टीवी और.. देखें VIDEO

नई दिल्ली । देशभर में कोरोना वायरस फैलने से लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में आम जनता के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स भी अपने घर में कैद हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वह अपने गांव में फंसी हुई हैं। रतन वहां के हालात के अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं। रतन के गांव में सुविधाएं कम हैं।
उन्होंने बताया कि टीवी नहीं होने की वजह से वह न्यूज और बाकी खबरों से कट गई हैं। रतन ने वीडियो शेयर कर बताया कि जिस घर में वह रह रही हैं वहां के हालात अच्छे नहीं है। रतन ने अपना बाथरूम दिखाया जहां कोई गेट ही नहीं है। वहां सिर्फ कपड़े लटके हुए हैं।
एक्ट्रेस ने साथ ही कपड़े धोते हुए का भी अपना वीडियो शेयर किया है। रतन अपना सारा काम वहां खुद कर रही हैं। उन्होंने लोगों को दिखाया है कि वो जिस घर में इस समय रह रहीं है वहां कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि कैसे वह वहां नहाने से लेकर ब्रश करने और उसी जगह पर बर्तन धोने के लिए वह मजबूर हैं। हालांकि रतन राजपूत ने यह भी बताया कि अभी तक तो वह ऐसे यह सोचकर रह रही थीं कि कुछ ही दिनों की बात है। लेकिन लॉकडाउन के कारण लंबा ठहरना पड़ रहा है इसलिए वह अब इस जगह को अपने रहने लायक बनाएंगी।
यह खबर भी पढ़े:मिलिंद सोमन की मां और पत्नी का वीडियो वायरल, मिलिंद ने लिखा-28 और 81! हर उम्र में फिट रहें
from Entertainment News https://ift.tt/39L7ij5
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments