Responsive Ad

Lockdown: एक बार फिर सनी लियोनी ने अपने फैन्स की बढ़ाई सांसें, देखें VIDEO

नई दिल्ली । देश में इन दिनों लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बीच एक्टेस सनी लियोनी अपने फैन्स का पूरा ध्यान रख रही हैं। उन्होंने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसको देखने के बाद फैन्स की सांसें रुक जाएगी। 

 सनी

दरअसल, जो वीडियो सनी ने शेयर किया है, उसमें वो अपने फैन्स को एयर किस देते नजर आ रहे हैं। सनी का ये वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहे है। इस वीडियो के शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'किस किस!! सभी को सुप्रभात'। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kiss kiss!! Morning everyone!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

बता दें कि सनी लियोनी ने अपना एक डिजिटल चैट शो लॉन्च किया है। इस चैट शो का का नाम लॉक्ड अप विद सनी है। इस शो के दौरान वो रोजाना एक लाइव चैट किया करेंगी। इसकी शुरुआत अनीशा दीक्षित के साथ शुरू हो गई हैं। 

Sunny Leone

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी फिल्म 'वीरमादेवी' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ नवदीप लीड रोल में होंगे। सनी की यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।

Sunny Leone

यह खबर भी पढ़े:Lockdown: दूरदर्शन पर रामायण ने तोड़े टीआरपी के सारे रिकॉर्ड, सीईओ शशि शेखर ने किया ट्वीट



from Entertainment News https://ift.tt/2UYRMup
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments