coronavirus: 'किंग' की तरह मदद करने आगे आए शाहरुख खान का केजरीवाल ने किया शुक्रिया,एक्टर ने कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को देश में रोकने के लिए पूरा देश अपने-अपने स्तर पर योगदान दे रहा है, कोई निराश्रितों की मदद करके तो कोई सरकार के काम में हाथ बटाकर। इस जंग में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं, वो भी खुले हाथ से दान कर रहे हैं। बॉलीवुड में बादशाह खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिख कर बताया है कि वह मुसीबत के वक़्त लोगों की कैसे मदद करेंगे। शाहरुख खान ना केवल पीएम केयर्स फंड में डोनेट करेंगे, बल्कि और दूसरे संगठनों को भी मदद का उन्होंने ऐलान किया है।
शाहरुख यहीं नहीं रुके उन्होंने मीर फाउंडेशन के साथ मुंबई के 5500 परिवारों को एक महीने तक हरदिन खाना खिलाने का निर्णाय लिया है और बेसहारा दिहाड़ी मजदूरों को एक महीने तक पूरा खाने के सामान का किट भी देना तय किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34aqKoe
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments