पीएम मोदी के ट्वीट पर आया हंसल मेहता का रिएक्शन, बोले- बिल्कुल बच्चों जैसी मासूमियत है

नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने का एक ट्वीट इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने खुद को सम्मानित करने के लिए पांच मिनट खड़े रहने की बात को विवादों में घसीटने की खुराफात बताई है। लेकिन अब उनकी इस बात पर बॉलीवुड फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए हंसल मेहता ने लिखा, "कितना प्यारा है। बिल्कुल बच्चों जैसी मासूमियत है।"
This is so sweet. Such childlike innocence. pic.twitter.com/cd2WLRBp0J
— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 8, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद को सम्मानित करने की बात पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।"
हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2020
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, "हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।"
यह खबर भी पढ़े:धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने शेयर की अपनी एक मोनोक्रॉम तस्वीर, लॉकडाउन में भी कर रही ये बड़ा काम
from Entertainment News https://ift.tt/2VrT15V
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments